scorecardresearch
 

इराक का दावा, हवाई हमले में मारा गया IS का डिप्टी कमांडर

इराक के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि आतंकी संगठन आईएस के डिप्टी कमांडर अबु अला अल-अफरी को उसने हवाई हमले में ढेर कर दिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

इराक के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि आतंकी संगठन आईएस के डिप्टी कमांडर अबु अला अल अफरी को उसने हवाई हमले में ढेर कर दिया है. मंत्रालय का कहना है कि हमले के वक्त अबु देश के उत्तरी इलाके में एक मस्जिद के अंदर दहशतगर्दों के साथ बैठक कर रहा था.

Advertisement

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है, 'पुष्ट जानकारी के आधार और गठबंधन सेना के हवाई हमले में आईएस का डिप्टी कमांडर अबु अला अल-अफरी मारा गया है.' अबु का असली नाम अब्दुल रहमान मुस्तफा मुहम्मद था और वह उत्तर पश्चिमी इराक से ताल्लुक रखता था. उसे अबु बकर अल-बगदादी के बाद संगठन का दूसरा सबसे बड़ा नेता माना जाता है.

गौरतलब है कि बीते साल अमेरिका के नेतृत्व में 60 देशों ने इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए गठबंधन की सेना के साथ एक कैंपेन लॉन्च किया था. कट्टर सुन्नी इस्लामी संगठन आईएस ने इराक और सीरिया के कई इलाकों को अपनी जद में लिया हुआ है. गठबंधन की यह सेना लगातार हवाई हमले कर आतंकियों के खि‍लाफ ऑपरेशन चला रही है.

दूसरी ओर, वॉशिंगटन स्थित पेंटागन का कहना है कि उसे ऑपरेशन और इस ओर अंजाम की रिपोर्ट मिली है. लेकिन इसकी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है कि अबु अल-अफरी मारा गया है.

Advertisement

बीते दिनों खबर आई थी कि इसी इलाके में ऐसे ही एक हवाई हमले में बगदादी घायल हो गया है और फिलहाल वह संगठन का नेतृत्व करने में अक्षम है. ऐसे में बगदादी की जगह तत्काल अबु अल-अफरी को ही संगठन का सारा कामकाज सौंपा गया था.

Advertisement
Advertisement