scorecardresearch
 

इराक-ईरान सीमा पर भीषण भूकंप, 328 लोगों की मौत, 2500 से ज्यादा घायल

ईरान-इराक सीमा पर आए भीषण भूकंप में कम से कम 328 लोगों की मौत हो गई और 1700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इराकी शहर हलबजा से 31 किलोमीटर दूर था.

Advertisement
X
भूकंप से घबराए कई लोग घरों से बाहर निकल आए
भूकंप से घबराए कई लोग घरों से बाहर निकल आए

Advertisement

ईरान-इराक सीमा पर आए भीषण भूकंप में कम से कम 328 लोगों की मौत हो गई और 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इराकी शहर हलबजा से 31 किलोमीटर दूर था.

 स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 9.20 बजे आए इस भूकंप के झटके कई इरानी शहरों में भी महसूस किए गए और कम से कम आठ गांव तबाह हो गए. इस कारण कई स्थानों में शहर मलबे में तब्दील हो गए और कई जगहों पर भूस्खलन की भी खबर है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में खासी दिक्कतें आ रही हैं.

ट्विटर पर भी कई लोगों ने इस भूकंप से जुड़े कई वीडियो डाले हैं, जिसमें हिलती इमारतों से भागते लोग और कई मलबे में तब्दील हो चुकी इमारतें दिख रही हैं. पहला वीडियो कुवैत का है, जहां एक रेस्त्रां में बैठे लोग घबराकर वहां से निकलते दिख रहे हैं.

इराक सीमा पर स्थित ईरान के करमनशाह प्रांत के उपराज्यपाल मोज्तबा निक्केरदार ने स्थानीय चैनलों से कहा, 'कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. दुआ तो यही है कि हताहतों की संख्या ज्यादा तो नहीं बढ़े, लेकिन यह बढ़ेगी ही.' उन्होंने कहा कि हम तीन आपात राहत शिविर स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं इजरायली मीडिया ने भी देश के कई हिस्सों में भूंकप महसूस होने की खबर दी है.

ईरान में हाल के वर्षों में आया यह सबसे भयानक भूकंप है. इससे पहले वर्ष 2003 में दक्षिण पूर्वी कर्मन प्रांत के बाम में ऐसे ही तेज भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 28,000 लोगों की मौत हो गई और पूरा शहर ढह गया था.  

Advertisement
Advertisement