ईरान-इराक सीमा पर आए भीषण भूकंप में कम से कम 328 लोगों की मौत हो गई और 2500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इराकी शहर हलबजा से 31 किलोमीटर दूर था.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 9.20 बजे आए इस भूकंप के झटके कई इरानी शहरों में भी महसूस किए गए और कम से कम आठ गांव तबाह हो गए. इस कारण कई स्थानों में शहर मलबे में तब्दील हो गए और कई जगहों पर भूस्खलन की भी खबर है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में खासी दिक्कतें आ रही हैं.
7.3 #magnitude earthquake strikes close to Iraq-Iran border; light tremor effected Kuwait #Earthquake. God please show your mercy on us forgive us bles us and help those who suffering from this disaster please protect us we ask you only to help us, you are more than sufficient. pic.twitter.com/ycIOC1fVv0
— Sacred Healing words (@ServeTheOthers) November 12, 2017
इराक सीमा पर स्थित ईरान के करमनशाह प्रांत के उपराज्यपाल मोज्तबा निक्केरदार ने स्थानीय चैनलों से कहा, 'कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. दुआ तो यही है कि हताहतों की संख्या ज्यादा तो नहीं बढ़े, लेकिन यह बढ़ेगी ही.' उन्होंने कहा कि हम तीन आपात राहत शिविर स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं.
Damage caused by the 7.3-magnitude Iran-Iraq earthquake is captured on mobile. At least 135 people have died and hundreds more are injured . Landslides are hindering rescue efforts https://t.co/H3bZLgWsMS pic.twitter.com/drPbO9Zw31
— AFP news agency (@AFP) November 13, 2017
वहीं इजरायली मीडिया ने भी देश के कई हिस्सों में भूंकप महसूस होने की खबर दी है.
Felt #earthquake (#زلزله) M4.5 strikes 7 km NW of Sarpol-e Z̄ahāb (#Iran) 1hr 18min ago. https://t.co/0EcLpyuJEv pic.twitter.com/phNrXPwkNK
— EMSC (@LastQuake) November 13, 2017
ईरान में हाल के वर्षों में आया यह सबसे भयानक भूकंप है. इससे पहले वर्ष 2003 में दक्षिण पूर्वी कर्मन प्रांत के बाम में ऐसे ही तेज भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 28,000 लोगों की मौत हो गई और पूरा शहर ढह गया था.