scorecardresearch
 

इराक में IS का नया फरमान, दाढ़ी काटी तो होगी जेल

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक में एक नया फरमान जारी कर दिया है. संगठन ने पर्चा बांटकर पूरे मोसूल शहर को चेतवानी दी ही है कि अगर किसी ने भी अपनी दाढ़ी कटवाई तो उसकी खैर नहीं है.

Advertisement
X
आईएस आतंकियों की करतूत की फाइल फोटो
आईएस आतंकियों की करतूत की फाइल फोटो

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक में एक नया फरमान जारी कर दिया है. संगठन ने पर्चा बांटकर पूरे मोसूल शहर को चेतवानी दी ही है कि अगर किसी ने भी अपनी दाढ़ी कटवाई तो उसकी खैर नहीं है.

Advertisement

बीते हफ्ते बांटे गए इन पर्चों में कट्टर इस्लामी संगठन ने लिखा है कि एक जून से दाढ़ी रखना सभी पुरुषों के लिए अनिवार्य है. पर्चे में लिखा है, 'दाढ़ी कटवाना या काटना पाप के समान है. पैगंबर मुहम्मद ने भी दाढ़ी काटने पर प्रतिबंध की बात कही थी. हमें खुशी है कि इस्लामिक पुलिस में हमारे भाइयों ने इस बाबत आदेश जारी किया कि अगर दाढ़ी काटी गई तो दोषी को जेल भेज दिया जाएगा.

...तो घर से बाहर मत निकलो
इस बीच नदीम अली नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस के सामने अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा की, जिसमें कहा गया है कि दाढ़ी उगाने पर नदीम के चेहरे पर घाव हो जाते हैं. लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया. पुलिस ने कहा कि अगर दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते तो घर से बाहर मत निकलो. दाढ़ी काटने पर तीन दिन से एक हफ्ते तक हिरासत में रखने का फरमान सुनाया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि मोसूल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और वहां की आबादी 20 लाख के करीब है. एक साल पहले आईएस ने इस शहर पर अपना कब्जा जमा लिया है.

Advertisement
Advertisement