दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन के रूप में इस्लामिक स्टेट (IS) अब अलकायदा को पछाड़ रहा है. अमेरिका ने यह बात स्वीकार कर ली है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने यह बात कही है. आतंकवाद पर विदेश मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि IS का प्रसार और उसकी क्रूरता, विदेशी लड़ाकों को नियुक्त करने की ताकत, संदेश और हमले करने की क्षमता ने IS को इतना ताकतवर बना दिया है कि वह अलकायदा को पीछे छोड़ रहा है.
IS की रणनीति बेहद गुप्त और सख्त
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ही समूह इस तरीके की रणनीति अपना रहे हैं, जिनके बारे में पता लगा पाना कठिन है. इनके तरीके अधिक क्रूर और सख्त हैं.
इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा के कोर नेतृत्व को हुए काफी नुकसान के अलावा इस संगठन का नेतृत्व लगता है कि अपनी धार खोता जा रहा है. इसकी तुलना में IS का विस्तार तेजी से हो रहा है.
आतंकी हमलों में लगातार इजाफा
2014 में हुए आतंकवादी हमले, पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़े हैं. लेकिन ये हमले कुछ चुनिंदा देशों में ही अधिक हुए हैं. मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के स्टडी ऑफ टेररिज्म एंड रिस्पॉन्सेस टू टेररिज्म के राष्ट्रीय कंशोर्सियम के मुताबिक, इन हमलों में से 60 प्रतिशत से अधिक हमले पांच देशों इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत और नाइजीरिया में हुए हैं.
बोको हरम भी कम क्रूर नहीं
रिपोर्ट में नाइजीरिया के आतंकवादी गुट बोको हरम का भी जिक्र किया गया है, जो IS के क्रूर हथकंडों का इस्तेमाल कर रहा हैं, जिनमें पत्थर मारना और बच्चों को दास बनाना शामिल है.
गौरतलब है कि पिछले साल सर्वाधिक हमलों को अंजाम देने में IS सबसे आगे रहा, जबकि दूसरे स्थान पर बोको हरम था.