आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) 10 तालिबान आतंकवादियों के सिर कलम कर दिए हैं. अफगानिस्तान में कई इलाकों पर कब्जे को लेकर आईएस और तालिबान के बीच संघर्ष चल रहा है.
अफगानिस्तान सेना के 201वें दस्ते से संबद्ध नुमान हातिफी ने बताया कि आईएस के एक समूह ने पूर्वी नांगरहार प्रांत के एक सुदूरवर्ती इलाके में दर्जन भर तालिबान आतंकवादियों को घेर लिया और उनके सिर कलम कर दिए.
सूत्रों ने बताया कि तालिबान आतंकवादी अफगान सुरक्षा बलों के साथ सशस्त्र मुठभेड़ के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे आईएस आतंकवादियों के हत्थे चढ़ गए. नांगरहार के कई क्षेत्रों पर नियंत्रण को लेकर हुए संघर्षो में दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं.
हातिफी ने बताया कि हाल ही में अफगानिस्तान में पनपे आईएस आतकंवादी समूह ने तालिबान आतंकवादियों से कई इलाके छीन लिए हैं. युवा लड़ाकों की भर्ती भी शुरू कर दी है. पाकिस्तान से सटे नांगरहार क्षेत्र आतंकवादियों के लिए काफी रणनीतिक महत्व वाला माना जाता है.