आतंकी संगठन IS ने शनिवार को एक जापानी बंधक की हत्या करने का दावा किया है. आतंकी इस सिलसिले में एक वीडियो को एक वेबसाइट पर जारी किया है. आपको बता दें कि ISIS ने दो जापानी को बंधक बनाया था जिसमें से एक की हत्या करने का दावा कर रहा है. मारे गए जापानी बंधक का नाम हरान युकुवा बताया जा रहा है.
जापान ने भी युकुवा की हत्या की पुष्टि कर दी है. जापान सरकार ने इस घटना की कठोर रूप से निंदा की है और कहा है कि ये बेहद ही घृणित घटना है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने IS द्वारा जारी किए गए हत्या के वीडियो की सत्यता जांचने का आदेश दे दिया है.
गौरतलब है कि IS ने ने जापान के 47 वर्षीय पत्रकार केंजी गोटो और उनके निजी सुरक्षा सलाहकार हरान युकुवा को बंधक बना लिया था और 20 करोड़ डॉलर की मांग की थी. IS ने कहा था उनकी मांग 72 घंटे के अंदर पूरी की जाए. 23 जनवरी को इस मियाद के खत्म होने के बाद आतंकियों ने हरान युकुवा को मौत के घाट उतार दिया.