scorecardresearch
 

IS के आतंकियों ने ध्वस्त की निमरुद की ऐतिहासिक धरोहर

IS के आतंकियों ने इराक के ऐतिहासिक शहर निमरुद की ऐतिहासिक धरोहरों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. इराकी सरकार के मुताबिक, आईएस ने इस ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त करने के भारी मशीनों का इस्तेमाल किया है. आईएस आतंकियों ने यहां बुल्डोजर चलाने से पहले लूटपाट को भी अंजाम दिया.

Advertisement
X
निमरुद (फाइल फोटो)
निमरुद (फाइल फोटो)

IS के आतंकियों ने इराक के ऐतिहासिक शहर निमरुद की ऐतिहासिक धरोहरों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. इराकी सरकार के मुताबिक, आईएस ने इस ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त करने के भारी मशीनों का इस्तेमाल किया है. आईएस आतंकियों ने यहां बुल्डोजर चलाने से पहले लूटपाट को भी अंजाम दिया.

Advertisement

आईएस का कहना है कि ये प्राचीन मकबरे और मूर्तियां नकली हैं और इन्हें ध्वस्त किया जाना जरूरी था. पिछले हफ्ते आईएस ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें आंतकियों को हथौड़ों से मोसुल के म्यूजियम में ऐतिहासिक कलाकृतियों को तोड़ते हुए दिखाया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने घटना की निंदा करते हुए इसे युद्ध अपराध करार दिया है.

इराक के पर्यटन मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर निमरुद को ध्वस्त करने की खबर दी, लेकिन यह नहीं बताया कि अवशेषों को कितना नुकसान पहुंचाया गया है.

Advertisement
Advertisement