जिस दिन से पाकिस्तान के चुनावों में बेइमानी शुरू हुई उसी दिन से वहां धरना प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान में फिर से 1971 वाला माहौल बन रहा है. इमरान खान के समर्थकों ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और धांधली का आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी मीडिया भी कहने लगा है कि अब मार्शल लॉ दूर नहीं है.
सोचिए पाकिस्तान का एक दल अपने ही देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की मांग कर रहा है. इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया को सबूत दिखा रहा है, तो वहां कैसे हालात होंगे समझ सकते हैं. पाकिस्तान की हर जगह छिछालेदर हो रही है.
इमरान समर्थकों पर जुल्म
इमरान खान को परेशान करने के लिए ये पाकिस्तान की सेना का नए-नए पैंतरे अपना रही है. जिसके इशारे पर इमरान के चुनाव जीते हुए नेता को शॉपिंग बैग से ढककर अपराधी की तरह अदालत में पेश किया गया. अमहद भट्टी नाम के इमरान समर्थक सांसद ने जब सेना की बात मानकर पाला नहीं बदला तो उसके साथ ये सलूक किया गया. लेकिन पाकिस्तान की सेना पर सबसे सनसनीखेज इल्जाम इमरान खान की तीसरी पत्नी ने लगाया है. जिन्होंने दावा किया कि उन्हें जहरीला खाना खिलाया जा रहा है.
पीटीआई की वकील और बुशरा बीबी की प्रवक्ता मशाल यूसुफजई ने कहा, 'बनीगाला जेल में बुशरा बीबी साहिबा ने आज एक बात कही. उन्होंने कहा है कि जब मुझे खाना दिया गया तो 6 दिन पहले उसमें बुहत ज्यादा मिर्चें थीं. लेकिन मिर्च से मुझे दिक्कत नहीं है. लेकिन मुझे बाद ये फील हुआ कि इन्होंने मेरे खाने में कोई एसिडनुमा चीज मिलाई हुई है क्योंकि उस खाने के बाद आज तक मेरे मुंह और गले में छाले हैं. खाना खाने के वक्त उनकी नाक और आंख से पानी बह रहा था और अभी तक उनकी तबीयत खराब है.'
बुशरा बीबी ने 6 दिन से नहीं खाया खाना
दरअसल तोशाखाना मामले में इमरान खान की पत्नी को भी दोषी ठहराया गया है. इससे पहले इमरान की पत्नी ने अपने पति को जेल में जहर देने का इल्जाम लगाया था. लेकिन इस बार उन्होंने खुद को लेकर ऐसा दावा कर सेना पर सीधे उंगली उठाई है.बुशरा बीबी की तबियत अभी तक खराब है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 6 दिन से कुछ नहीं खाया और जेल के खाने की जांच करने की मांग की है.
इमरान को करीब से जानने वालों का कहना है कि सेना पर दबाव बनाने के लिए वो इस तरह के दांव चलते रहते हैं. इसलिए हो सकता है बुशरा की तरफ से भी ऐसा ही किया जा रहा हो. बुशरा बीबी की प्रवक्ता ने कहा, 'दूसरी उन्होंने ये बात कही है कि आप चाहे मुझे एक हजार साल या मेरी जितनी उम्र है वो मुझे जेल में रखें मुझे कोई फर्क नही पड़ता मैं खान साहब के साथ ही रहूंगी और मैं खान साहब के साथ डट कर खड़ी हुई हूं. मैं उनकी ताकत बनूंगी.'
पूर्व में भी ऐसा कर चुकी है पाकिस्तानी सेना
आपको बता दें कि पाकिस्तान में सेना अपने विरोधियों के करीबी रिश्तेदारों को इसी तरह रास्ते से हटाती रही है. मोहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना का मामला भी ऐसा ही है . 9 जुलाई 1976 में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की लाड़ली बहन फातिमा जिन्ना की मौत हुई थी. कई लोगों का आरोप है कि फातिमा की हत्या की गई थी. अब सवाल ये है क्या इसी डर के चलते बुशरा की तऱफ से सेना को धमकी जा रही है.
चुनाव में धांधली के लग रहे आरोप
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में चुनाव हुए हैं. इमरान खान की पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी इस चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान के चुनाव में धांधली पर इमरान खान की बहन अलीमा खानम कह चुकी हैं कि उन्होंने (पीएमएल-एन) ने लोगों का मैंडेट चुराया है. चुनाव में कई पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने उन्हें जानबूझकर हराने का आरोप लगाया. अलीमा खानम ने बताया कि वोटों का अंतर जब 80 हजार होगा तो इसकी भरपाई कैसे की जाएगी? 80 हजार बैलट लाकर बॉक्स में तो नहीं डाल सकते, इसलिए इसकी भरपाई के लिए संबंधित उम्मीदवार के फॉर्म में बदलाव कर दिए गए