scorecardresearch
 

IS समर्थक ग्रुप ने US सेंट्रल कमांड के ट्विटर, यू-ट्यूब अकाउंट को किया हैक

आतंकी संगठन आईएस लंबे वक्त से दुनिया के कई देशों में दहशत फैलाने का काम कर रहा है. सोमवार को अमेरिका के सेंट्रल कमांड का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी खुद को आईएस का समर्थक बताने वाले ग्रुप ने ली है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आतंकी संगठन आईएस लंबे वक्त से दुनिया के कई देशों में दहशत फैलाने का काम कर रहा है. सोमवार को अमेरिका के सेंट्रल कमांड का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. अकाउंट हैक करने की जिम्मेदारी खुद को आईएस का समर्थक बताने वाले ग्रुप ने ली है.

Advertisement

अकाउंट हैक करने वाले ग्रुप ने सेंट्रल कमांड के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया,' अमेरिकी सैनिकों हम आ रहे हैं, सतर्क हो जाओ (American soldiers, we are coming, watch your back).' अकाउंट हैक करने के बाद यूएस सेंट्रल कमांड ने दावा किया कि अकाउंट हैक होने से किसी तरह की कोई गुप्त सूचना लीक नहीं हुई है. ऑपरेशन नेटवर्क सुरक्षित है.

सेंट्रल कमांड का अकाउंट 'साइबर कैलफेट' नाम के ग्रुप ने हैक किया था. इस ग्रुप के बैनर के नीचे  ISIS लिखा हुआ था. सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर कहा कि अकाउंट हैक होने की खबर मिलते ही आधे घंटे में इस पर काबू पा लिया गया. एफबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह अकाउंट उस वक्त हैक हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा साइबर सुरक्षा पर भाषण देने जा रहे थे.

Advertisement

अकाउंट हैक होने के कुछ ही देर बाद ट्विटर अकाउंट को हटा दिया गया था. फिलहाल इस अकाउंट को फिर से प्रोफाइल पिक्चर बदलकर शुरू कर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement