ब्रिटिश नागरिक तल्हा असलम ब्रिटेन का सबसे कम उम्र का आत्मघाती हमलावर है. इस्लामिक स्टेट से जुड़ने वाला 17 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक तल्हा ड्यूसबरी कस्बे का रहने वाला था, लेकिन उसके तार भारत में गुजरात से भी जुड़े हैं.
बीते दिनों असलम ने इराक के बैजी में ऑयल रिफायनरी के पास खुद को उड़ा लिया था. उसकी मौत को शहादत मानते हुए आतंकियों ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आईएस की ओर से जारी की गई तस्वीरों में उसे टोयोटा एसयूवी के साथ खड़े मुस्कुराता दिखाया गया है.
आईएस के अनुसार, इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के बाद तल्हा को यूसुफ अल-ब्रितानी नाम दिया गया था. वो उन चार आत्मघाती हमलावरों में से एक था जिसने इराक की सबसे बड़ी ऑयल रिफायनरी के पास सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था.
बुधवार को एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) असलम के परिवार का पता लगाने मसरद पहुंची. असलम में दादा दाऊद पटेल 1970 के शुरुआती दौर में ब्रिटेन आए थे. असलम के पिता इस्माइल का जन्म भी ब्रिटेन में ही हुआ था. असलम की मां नूरजहां भरूच से हैं और SOG टीम उनके परिवार से भी मिली.
वडोडरा रेंज के आईजीपी अनुपम सिंह गहलोत का कहना है कि हालांकि भरूच में बसे असलम के संबंधियों का ब्रिटेन से कोई राब्ता नहीं हुआ, लेकिन वो ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये परिवार असलम के संपर्क में तो नहीं रहा. उन्होंने बताया कि जब भी कहीं से इस तरह की जानकारी हासिल होती है जिनमें कोई संबंधी ऐसी गतिविधियों में शामिल होता है तो हम ज्यादा सावधानी बरतते हैं.