scorecardresearch
 

इजरायली हमले में गर्भवती महिला की मौत, कोख में पल रही बच्ची को डॉक्टरों ने बचाया

गाजापट्टी के रफाह में बीती रात को किए गए इजरायली हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी. इजरायली बमबारी की चपेट में दो घर आए थे, जिसमें एक ही परिवार के 13 बच्चों की मौत हो गई थी. 

Advertisement
X
Israel Attack in Gaza
Israel Attack in Gaza

इजरायल और हमास के बीच कई महीनों से जारी जंग एक भयावह त्रासदी है. इजरायल के हमलों में गाजापट्टी कब्रिस्तान में तब्दील हो चुकी है. रफाह में बीती रात इजरायली बमबारी में एक गभर्वती फिलिस्तीनी महिला की मौत हो गई. लेकिन आनन-फानन में सी-सेक्शन के जरिए महिला के गर्भ में पल रहे बच्ची को बचा लिया गया. 

Advertisement

डॉक्टरों ने इजरायली बमबारी में मारी गई महिला की सी-सेक्शन सर्जरी कर उसे बचा लिया. डॉक्टर मोहम्मद सलामा का कहना है कि जन्म के समय बच्ची का वजन 1.4 किलोग्राम था. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है और उसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. हमले के समय बच्ची की मां सबरीन अल-सकानी 30 हफ्ते की गर्भवती थी. बच्ची को अन्य नवजातों के साथ रफा हॉस्पिटल में इंक्यूबेटर में रखा गया है. उसके शरीर पर टेप लगाकर लिखा गया है कि शहीद सबरी अल-सकानी की बच्ची.

सकानी के एक रिश्तेदार ने बताया कि इजरायली बमबारी में सकानी, उसके पति और बेटी मलाक की भी मौत हो गई है. मलाक चाहती थी कि उसकी होने वाली बहन का नाम रूह रखा जाए. मलाक खुश थी कि उसकी छोटी बहन जल्द इस दुनिया में आने वाली है.

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को तीन से चार हफ्ते तक अस्पताल में ही रखा जाएगा. इसके बाद उसके बारे में सोचा जाएगा कि बच्ची को किसे सौंपा जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि रफाह में बीती रात को किए गए हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी. इजरायली बमबारी की चपेट में दो घर आए थे, जिसमें एक ही परिवार के 13 बच्चों की मौत हो गई थी. 

मरने वालों का आंकड़ा 33 हजार के पार

हमास के हमले का इजरायल ने इस तरह से बदला लिया है कि गाजा में एक-दो हजार नहीं बल्कि 33000 फिलिस्तीनियों की जान ले ली गई है. मरने वालों में 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं - इसमें कमोबेश 14,350 बच्चे हैं.

यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, मृतकों में 170 से ज्यादा संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी और सात वर्ल्ड सेंट्रल किचन के कर्मचारी शामिल हैं. पत्रकारों के लिए काम करने वाली संस्था की मानें तो छह महीने में 90 से ज्यादा पत्रकारों ने भी अपनी जान गंवा दी. 

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 33 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement