scorecardresearch
 

ISI ने दी थी लादेन को शरण! अमेरिका से करना चाहता था डील

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी (रिटायर्ड) ने एक संभावना जाहिर की है. लेकिन यह संभावना किसी खुलासे से कम नहीं है क्योंकि आतंकवाद के मुद्दे पर यह पड़ोसी मुल्क के दोहरे रवैये की दास्तान को आगे बढ़ाती है. दुर्रानी का कहना है कि आईएसआई ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को शरण दी थी!

Advertisement
X

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असद दुर्रानी (रिटायर्ड) ने एक संभावना जाहिर की है. लेकिन यह संभावना किसी खुलासे से कम नहीं है क्योंकि आतंकवाद के मुद्दे पर यह पड़ोसी मुल्क के दोहरे रवैये की दास्तान को आगे बढ़ाती है. दुर्रानी का कहना है कि आईएसआई ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को शरण दी थी!

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल दुर्रानी कहते हैं, 'पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को शरण दी थी. वह लादेन के बदले अमेरिका के साथ अफगानिस्तान के मुद्दे पर सौदा करना चाहती थी.' उन्होंने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिका के साथ सौदा करने के लिए आईएसआई अलकायदा सरगना का इस्तेमाल करेगी.

साल 1990 से 1992 तक आईएसआई महानिदेशक रहे दुर्रानी ने 'अल जजीरा' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन मेरे हिसाब से इसकी काफी संभावना है कि आईएसआई ने लादेन को शरण दी थी.' उन्होंने कहा कि इसके पीछे यह सोच रही होगी कि सही समय पर ठिकाने का खुलासा हो, क्योंकि आपके पास ओसामा बिन लादेन जैसा कोई व्यक्ति था जिसे आप इतनी आसानी से अमेरिका को नहीं सौंपने वाले थे.'

Advertisement

दुर्रानी ने लादेन के मारे जाने तक उसके ठिकाने को लेकर आईएसआई के पास जानकारी नहीं होने की संभावना पर भी शक जताया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में बड़ी भूमिका पाने की उम्मीद में संभव है कि पाकिस्तान ने लादेन को आश्रय दे रखा हो.

गौरतलब है कि अमेरिकी सील कमांडो ने मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद के एक मकान में छुपे अलकायदा प्रमुख लादेन को मार गिराया था.

Advertisement
Advertisement