scorecardresearch
 

परीक्षा में नकल करते पकड़े गए आईएसआई अधिकारी

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) की परीक्षा में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के 50 अधिकारियों सहित कम से कम 500 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

Advertisement
X
इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस
इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस

Advertisement

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) की परीक्षा में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के 50 अधिकारियों सहित कम से कम 500 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

न्यूज इंटरनेशनल में बुधवार को आई खबर के मुताबिक, परीक्षार्थियों को पश्नपत्र हल करने के लिए मोबाइल फोन पर इंटरनेट ब्राउज करते पकड़ा गया. अखबार ने लिखा है कि एनएसीटीए में 34 अधिकारियों सहित 130 पदों को भरे जाने के लिए परीक्षा ली जा रही थी.

5000 परीक्षार्थियों में करीब 10 परीक्षक थे. परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद ही परीक्षार्थियों को खुलेआम अपने स्मार्ट फोन पर बहु वैकल्पिक प्रश्नों को हल करने के लिए इंटरनेट ब्राउज करते पाया गया. खबरों में कुछ परीक्षकों पर चुने हुए परीक्षार्थियों की मदद करने का भी आरोप लगाया गया है.

Advertisement

एनएसीटीए के समन्वयक हैदर अली ने परीक्षा के दौरान कुप्रबंधन स्वीकार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल फोन ब्राउजिंग के लिए प्रयोग किया गया और कुछ परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र देरी से मुहैया कराया गया.

अली ने कहा कि खुफिया एजेंसियों के कर्मचारी गड़बड़ी पैदा करने लगे क्योंकि परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन जमा कराने के समय उन लोगों ने परीक्षकों के साथ बहस की. अली के हवाले से न्यूज इंटरनेशनल ने कहा, 'हमने बाद में नकल करने वालों के पर्चे निरस्त कर दिए.'

Advertisement
Advertisement