सीरिया की बॉर्डर पर अमेरिकी सेना के हमले में ISIS प्रमुख अबू बकर अल बगदादी घायल हो गया है, जबकि कई लोग उसके मारे जाने की पुष्टि कर रहे हैं. शुक्रवार रात अमेरिकी विमानों ने आतंकी संगठन के ठिकानों पर बम बरसाए. बताया जाता है कि बगदादी उस समय ठिकाने पर बैठक कर रहा था. इराकी जांच एजेंसी बगदादी की मौत की खबरों की जांच कर रही है.
खबरों के मुताबिक, सीरिया के कोबानी में अमेरिकी विमानों ने ISIS के ठिकानों पर बम बरसाए. इस दौरान इराकी कुर्दीश लड़ाकों ने भी गोलियां चलाईं. बगदादी उस वक्त अपने गुप्त ठिकाने पर बैठक कर रहा था. बताया जाता है कि हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह घायल हो गया है, वहीं कई सूत्रों से उसके मारे जाने की भी खबरें हैं. बगदादी को मई 2010 में आईएसआईएस का प्रमुख घोषित किया गया था. वाशिंगटन ने उसे पकड़ने वाले पर 10 मिलियन डॉलर यानी 61 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम रखा है.
एक इराकी इंटेलिजेंस के एक अधिकारी का कहना है कि हमले में बगदादी के मारे जाने की कोई पुख्ता खबर नहीं है. लेकिन कई जगहों से उसकी मौत की खबर आ रही है. खुफिया विभाग इन खबरों की जांच कर रहा है.