यमन के बंदरगाह शहर अदन के गवर्नर जाफर मोहम्मद साद की कार विस्फोट में हत्या हो गई. आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है. गवर्नर के साथ उनके पांच बॉडीगार्ड की भी इस हादसे में नहीं बचे.
अज्ञात हमलावरों ने साद की कार पर एक रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया.
साद की नियुक्ति हाल ही में हुई थी और उन्हें राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी का करीबी माना जाता था.
साद ने अदन से हूथी बागियों को बाहर करने वाले सरकारी बलों का नेतृत्व करने में अहम भूमिका निभाई थी.