आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने इराक के ऐतिहासिक शहर निमरुद को धमाके से तबाह कर दिया है. रविवार को IS द्वारा जारी एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि IS के आतंकियों ने किस तरह धमाका करके इस ऐतिहासिक शहर को बर्बाद कर दिया.
IS द्वारा जारी ये वीडियो कौन-सी तारीख की है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मोसुल से 30 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर को IS ने धमाकों से समतल कर दिया है. माना जा रहा है कि IS ने इस घटना को करीब एक महीने पहले अंजाम दिया था. हालांकि अभी तक शहर को हुए नुकसान का जायजा नहीं लिया जा सका है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से IS के आतंकियों ने इराक के कई प्राचीन और ऐतिहासिक शहरों को नुकसान पहुंचाया है. कुछ दिन पहले भी आतंकियों ने निमरुद शहर के प्राचीन शिल्पकलाओं को काफी नुकसान पहुंचाया था. गौरतलब है कि निमरुद शहर की खोज 1820 में की गई थी. इस शहर को 2003 में अमेरिकी हमले के दौरान भी काफी नुकसान पहुंचा था.