scorecardresearch
 

बगदादी के गढ़ रक्का को US समर्थित सुरक्षाबलों ने मुक्त कराया

अमेरिका समर्थित एक बल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले राक्का इलाके पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है. इस इलाके पर नियंत्रण करने के लिए उन्हें चार महीने से अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा.

Advertisement
X
रक्का को आईएस के कब्जे से मुक्त कराया
रक्का को आईएस के कब्जे से मुक्त कराया

Advertisement

अमेरिका समर्थित एक बल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले रक्का इलाके पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है. इस पर नियंत्रण करने के लिए उन्हें चार महीने से अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा.

छह जून को आईएस के कब्जे के बाद से इस उत्तरी शहर रक्का पर नियंत्रण पाने के लिए संघर्ष कर रहे कुर्दिश-अरब सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने शहर में रह रहे कुछ सौ आईएस लड़ाकों को खदेड़ दिया.

बता दें कि रक्का पर कब्जे के लिए चार महीने से अधिक समय तक चली इस लड़ाई में कम से कम 3250 लोग मारे गए. इनमें से एक तिहाई से अधिक आम नागरिक हैं.

सैनिकों ने रक्का को IS से कराया मुक्त

सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जून की शुरूआत में अभियान शुरू होने के बाद से कम से कम 1130 नागरिक मारे जा चुके हैं. एसडीएफ के प्रवक्ता तलाल सेलो ने बताया, ‘‘रक्का में सब कुछ खत्म हो गया है. हमारे सैनिकों ने रक्का पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है.’’

Advertisement

रक्का में चल रहा अभियान

उन्होंने कहा, ‘‘रक्का में सैन्य अभियान समाप्त हो गया है, लेकिन वहां संभावित किसी भी स्लीपर सेल का पता लगाने और बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए अभियान चल रहा है.’’  उन्होंने कहा कि शहर की आजादी की घोषणा जल्द आधिकारिक बयान जारी करके की जाएगी.

इस्लामिक स्टेट की राजधानी थी रक्का

सीरिया का रक्का शहर आतंकवादी ग्रुप इस्लामिक स्टेट की अघोषित राजधानी है . फिलहाल अमेरिका के समर्थन से कुर्द अरब सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्स ने इस शहर को फिर से हासिल करने के लिए अभियान का एलान कर इसे मुक्त करा लिया है. बता दें कि सीरिया में 2011 में गृहयुद्ध शुरू होने से पहले रक्का में दो लाख 40 हजार लोग रहते थे, लेकिन इनमें से 80 हजार लोग अब दूसरी जगहों पर जा चुके हैं.

ऐसे हुआ रक्का पर कब्जा

तुर्की की सीमा के नजदीक यूफ्रेटस नदी पर बसा रक्का मार्च 2013 में ऐसी पहली प्रांतीय राजधानी थी जिस पर विद्रोहियों का कब्जा हुआ. उस वक्त अल कायदा से जुड़े अल नुसरा फ्रंट ने इस पर कब्जा किया था.

Advertisement
Advertisement