scorecardresearch
 

ISIS आतंकियों ने शख्स को ग्रेनेड से उड़ाया, फिर लाश के साथ खेला फुटबॉल

ISIS ने सीरिया में अल शैतात जनजाति के एक शख्स को बम से उड़ा दिया. फिर उसके शव पर एक के बाद एक कई फायरिंग की. इतने से भी मन नहीं भरा तो शव को फुटबॉल बनाकर खेलना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
कैदी को खंभे से बाधकर उसे बम से उड़ाया
कैदी को खंभे से बाधकर उसे बम से उड़ाया

ISIS ने सीरिया में अल शैतात जनजाति के एक शख्स को बम से उड़ा दिया. फिर उसके शव पर एक के बाद एक कई फायरिंग की. इतने से भी मन नहीं भरा तो शव को फुटबॉल बनाकर खेलना शुरू कर दिया.

Advertisement

इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकियों ने शव को घेरकर अल्लाह की 'शान' में नारे भी लगाए. ISIS विरोधी ग्रुप 'सीरिया बींग स्लॉटर्ड साइलेंटली' ने इस इस बर्बर घटना का वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है.

इब्राहिम श्रादेह नाम के इस शख्स को ISIS का विरोध करने की सजा मिली है. दरअसल, 80 हजार की आबादी वाले शैतात जनजाति ने इराक और सीरिया में ISIS के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी. हालांकि बाद में दोनों गुटों में डील हो गई थी. लेकिन जब समूह के तीन लोगों ने आतंकी संगठन के लिए काम करने से इंकार कर दिया, तो दोनों के बीच तनाव बढ़ गया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में करीब 1000 शैतात समूह के लोगों की हत्या कर दी गई है.

बताया जा रहा है जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया वो ट्यूनीशिया और मोरक्को से ताल्लकु रखते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement