आतंकी संगठन ISIS ने समलैंगिक होने के शक पर सीरिया में एक बच्चे समेत 10 पुरुषों का कत्ल कर दिया. आतंकियों ने सरेआम गोली मारकर इन सभी की हत्या की. साथ ही जिन कैमरों में इस खूनी मंजर को कैद किया गया, उसे भी तोड़ दिया.
द सीरियन ऑब्जर्वेटोरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी एब्देल रहमान ने कहा, 'जिहादियों ने रस्तान शहर में सात पुरुषों को गोली मारी. वहीं, एलेप्पो में एक बच्चे और दो लोगों की हत्या कर दी गई.
समलैंगिगता के इससे पहले के मामलों में आतंकियों ने लोगों का सिर काट दिया या फिर उन्हें छत से फेंक दिया. समलैंगिकता के अलावा जादू टोना करना या राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रति वफादारी करने वालों को भी ISIS मौत की सजा देता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2014 से लेकर अभी तक ISIS 1800 नागरिकों समेत तीन हजार लोगों की हत्या कर चुका है.