scorecardresearch
 

शादी से इनकार करने पर ISIS आतंकियों ने 150 महिलाओं को मारा

आईएसआईएस के आतंकियों ने शादी से इनकार करने पर 150 महिलाओं का कत्ल कर दिया. यह खबर तुर्की की मीडिया सबके सामने लेकर आई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आईएसआईएस के आतंकियों ने शादी से इनकार करने पर 150 महिलाओं का कत्ल कर दिया. यह खबर तुर्की की मीडिया सबके सामने लेकर आई.

Advertisement

इराक के मानवाधिकार मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि आतंकियों ने पश्चिम इराक के अल-अनबर में महिलाओं पर हमला किया और फिर फालुजा में सामूहिक कब्र में दफन किया. एन्डोलू एजेंसी के मुताबिक कत्ल की गई महिलाओं में से कुछ गर्भवती भी थीं.

बयान में कहा गया, 'आतंकी अबू अल लिबि ने जेहाद शादी से इनकार करने वाली 150 महिलाओं को सीधे मौत के घाट उतार दिया. इनमें गर्भवती महिलाएं भी बड़ी संख्या में थीं.' यही नहीं, मौत की धमकी देकर कई परिवारों को भी उत्तरी शहर अल-वफा से जबरन विस्थापित किया गया.

इराक और सीरिया में अपना साम्राज्य बढ़ाने के लिए आईएसआईएस के आतंकियों का बड़ा हिस्सा पश्चिम अनबर में उभर आया है. कुछ समय पहले आईएसआईएस ने अल-बू-निम जनजाति पर हमला किया और 40 आदमियों, 6 महिलाओं और चार बच्चों का बेरहमी से कत्ल कर दिया.

Advertisement
Advertisement