scorecardresearch
 

रमजान में दिन का खाना खाने पर IS ने दो लोगों को फांसी दी

सीरिया की मानवाधिकार संस्था का कहना है कि इस्लामिक स्टेट ने दो लोगों को इसलिए सूली पर चढ़ा दिया क्योंकि रमजान के दौरान उन्होंने दिन में खाना खाया था.

Advertisement
X
इस्लामिक स्टेट (फाइल फोटो)
इस्लामिक स्टेट (फाइल फोटो)

सीरिया की मानवाधिकार संस्था का कहना है कि इस्लामिक स्टेट ने दो लोगों को इसलिए सूली पर चढ़ा दिया क्योंकि रमजान के दौरान उन्होंने दिन में खाना खाया था.

Advertisement

18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों ने की खता
मायादीन गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि 18 वर्ष से कम उम्र के दो लड़कों को इस्लामिक स्टेट ने फांसी दे दी. ये घटना आईएस के मुख्यालय हिस्बा के पास हुई. गौरतलब है कि 'इन दोनों को खाते हुए पकड़ा गया था. इनके शवों से दो पर्चे भी मिले जिसमें लिखा था कि इन्होंने बिना किसी जायज वजह के रोजा तोड़ा है.'

बड़े कठिन है रास्‍ते....
सीरिया में गुरुवार को रमजान का महीना शुरू हुआ है. इस माह में विश्वास करने वाले लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक खाने, पीने, धूम्रपान करने और सेक्स करने से परहेज करते हैं .

बस मौत है अंतिम रास्‍ता
सीरिया और इराक के कई इलाकों पर नियंत्रण करने वाले इस्लामिक स्टेट ने स्वघोषित 'खिलाफत' का ऐलान किया है. ये संगठन इस्लामिक कानून और शरिया का समर्थन करता है. ये जिहादी संगठन कठोर सजाएं देने में यकीन रखता है.

Advertisement
Advertisement