पेरिस हमले के 48 घंटे के अंदर तुर्की में आतंकी हमला किया गया है. स्थानीय न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ISIS से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है. इस हमले में फिलहाल 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
'अल अरेबिया' न्यूज के मुताबिक, हमला दक्षिणी तुर्की में हुआ है. इस हमले में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी पहुंच चुके हैं. एहतियातन पूरे इलाके को सील कर जांच की जा रही है. धमाका सीरिया बॉर्डर के निकट पुलिस की छापेमारी के दौरान हुआ है. बताया जाता है कि पुलिस ने पूर्व सूचना के बाद एक 10 मंजिला इमारत में छापेमारी की, जिसमें छुपे आतंकी ने खुद को उड़ा लिया.
तुर्की के अंताल्या में जी-20 बैठक जारी
खास बात यह है कि तुर्की के ही अंताल्या में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा. पेरिस हमले के बाद अंताल्या की बैठक में सदस्य देशों द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर गहन चर्चा की संभावना है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमलों में अभी तक 129 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 352 लोग घायल हो गए हैं. राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने फ्रांस में तीन दिन के शोक की घोषणा की है. वह जी-20 की बैठक में भी शामिल नहीं हुए हैं. उनकी जगह विदेश मंत्री और वित्त मंत्री फ्रांस का प्रतिनिधित्व करेंगे.
चार आतंकियों को मार गिराया
दूसरी ओर सुरक्षाबलों द्वारा सीरिया सीमा से सटे इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया है. सैन्य सूत्रों के हवाले से एनटीवी न्यूज ने बताया कि तुर्की की सैन्य टुकड़ियां दक्षिणी गाजियान्टेप के ओगूजेली में सीरियाई सीमा पर गश्त लगा रही थी, तभी उन्होंने दो वाहनों में सवार सशस्त्र विद्रोहियों को सैनिकों की ओर आते देखा. सूत्रों के अनुसार, 'तुर्की के सैनिकों ने आईएस के आतंकवादियों को क्षेत्र से चले जाने की चेतावनी दी, जिसके बाद उन्होंने सैनिकों पर गोली चला दी. सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक वाहन में सवार चार आईएस आतंकवादी मारे गए, जबकि दूसरे वाहन में सवार आंतकवादी भाग गए.' गौरतलब है कि तुर्की ने 10 अक्टूबर को अंकारा में दो आत्मघाती विस्फोटों के बाद से देश में सुरक्षा बढ़ा दी है. इन विस्फोटों में 102 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे.