अपनी क्रूरता के लिए दुनिया भर में चर्चित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने चार युवकों को समलैंगिक होने की सजा देते हुए ऊंची इमारत की छत से नीचे फेंक दिया. इस दौरान आतंकियों ने इलाके के सभी लोगों को इकट्ठा किया गया था.
घटना इराक के एक शहर की है. इससे पहले इस आतंकी संगठन ने सीरिया के रक्का में ही ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था. घटना के बाद जारी की गई तस्वीरों में दिखा कि आतंकियों ने युवकों के हाथ पीछे की ओर बांध दिए थे और उनकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी.
सामाजिक कार्यकर्ता को भी दी थी मौत की सजा
आतंकियों ने सभी युवकों को ऊंची इमारत की छत पर ले जाकर धक्का दे दिया . इस दौरान वहां मौजूद फोटोग्राफर तस्वीरें खींचते रहे और उन्हीं तस्वीरों को बाद में शेयर किया गया.
बता दें कि इसी हफ्ते सीरिया में एक सामाजिक कार्यकर्ता को जादू-टोने के आरोप में आईएसआईएस के आतंकियों ने मौत की सजा दी थी.