scorecardresearch
 

इराकी सेना के हमलों से आतंकियों में दहशत, मोसुल में फंसा बगदादी

सीनियर कुर्दिश ऑफिसर होशियार जेबारी के मुताबिक इराकी सेना के हमलों से डरकर मोसुल से भाग रहे हैं लेकिन उन्हें पुख्ता खुफिया जानकारी मिली है कि बगदादी अभी भी मोसुल में ही है.

Advertisement
X
अबु बकर अल-बगदादी
अबु बकर अल-बगदादी

Advertisement

बीते दो साल से ISIS के कब्जे में रहे मोसुल शहर को छुड़वाने के लिए इराकी सेना ने आधिकारिक तौर पर जंग छेड़ दी है. कुर्दिश सैनिकों को पुख्ता सूचना मिली है कि मोसुल में सेना की कार्रवाई के बाद आईएस का लीडर अबु बकर अल-बगदादी खुद चारों तरफ से घिर चुका है.

सीनियर कुर्दिश ऑफिसर होशियार जेबारी के मुताबिक इराकी सेना के हमलों से डरकर मोसुल से भाग रहे हैं लेकिन उन्हें पुख्ता खुफिया जानकारी मिली है कि बगदादी अभी भी मोसुल में ही है.

बगदादी के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम है. वह अल-कायदा के अयमान अल जवाहिरी के बाद दुनिया का दूसरा मोस्ट वांटेड शख्स है. साल 2014 में बगदादी ने मोसुल को इराक की राजधानी घोषित किया था.

कुर्दिश ऑफिसर के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बगदादी आईएसआईएस के बॉम्बमेकर फावजी अली के साथ कहीं छिपा हुआ है. सेना को यह भी डर है कि बगदादी और फावजी अली मिलकर मोसुल में बम बिछाने का काम कर रहे हैं ताकि सेना को डरा कर वापस भेजा जा सके. सेना का यह भी मानना है कि जब तक बगदादी मोसुल में रहेगा तब तक आईएस के लड़ाके उसे बचाने के लिए सेना के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.

Advertisement

हवाई हमलों के साथ भारी गोलेबारी
अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस शहर के पूर्व में स्थित इराक के ऐतिहासिक निनेवे मैदानी इलाकों की सीमा से लगे कुछ गांवों में हवाई हमलों के साथ ही तोपखाने से भारी गोलेबारी शुरू कर दी है. आक्रमण की शुरुआत इराक के कुर्द पेशमरगा लड़ाकों ने की थी. वे खुले इलाके में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. इलाका विस्फोटकों से भरा है जहां थोड़ी सी गलती जान ले सकती है. यहां से काले और भूरे रंग का धुंआ उठ रहा है.

Advertisement
Advertisement