scorecardresearch
 

अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया सीरिया का ISIS प्रमुख, साथी गंभीर रूप से जख्मी

अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल जो बुकिनो ने कहा- 'ये स्ट्राइक अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता और आईएसआईएस की स्थाई हार की पुष्टि करती है.' इस काईवाई के बाद ISIS के हमला करने की क्षमता कमजोर पड़ेगी.

Advertisement
X
यूएस का कहना था कि इस ऑपरेशन को लेकर बड़े स्तर पर प्लान बनाया गया था.
यूएस का कहना था कि इस ऑपरेशन को लेकर बड़े स्तर पर प्लान बनाया गया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माहेर अल-अगल सीरिया में ISIS का प्रमुख नेता था
  • अमेरिका ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में की स्ट्राइक

अमेरिका ने दावा किया है उसने ड्रोन हमले में ISI के सीरिया प्रमुख माहेर अल-अगल को मार गिराया है. अमेरिकी केंद्रीय कमान का कहना है कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में ड्रोन हमले किया गया था. इसमें माहेर का एक साथ गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. ये दोनों आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुटे थे.

Advertisement

अमेरिका ने बताया कि US सेंट्रल कमांड फोर्सेज ने 12 जुलाई को जिंदयारिस, उत्तर-पश्चिम सीरिया के बाहर दो सीनियर ISIS नेताओं को निशाना बनाया. इसमें सीरिया के ISIS के प्रमुख नेता माहेर अल-अगल को मार गिराया. माहेर शीर्ष पांच ISIS नेताओं में से एक था. हमले के दौरान माहेर का करीबी ISIS का एक वरिष्ठ नेता गंभीर रूप से घायल हो गया.

ईराक और सीरिया में आतंकी नेटवर्क बढ़ा रहा था

यूएस का कहना था कि इस ऑपरेशन को लेकर बड़े स्तर पर प्लान बनाया गया था, ताकि सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस स्ट्रायक में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है. माहेर ग्रुप में वरिष्ठ नेता होने के अलावा ईराक और सीरिया के बाहर ISIS नेटवर्क को आगे बढ़ाने में लगा रहता था.

अब ISIS कमजोर पड़ेगा

Advertisement

अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल जो बुकिनो ने कहा- 'ये स्ट्राइक अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता और आईएसआईएस की स्थाई हार की पुष्टि करती है.'  इस काईवाई के बाद ISIS के हमला करने की क्षमता कमजोर पड़ेगी. ये आतंकी संगठन अपने मंसूबो को पूरा करने में सफल नहीं हो सकेगा. 

आतंक के खिलाफ मुकाबला जारी रहेगा

बुकिनो ने कहा कि 'ISIS अमेरिका और क्षेत्र में खतरे की वजह बना हुआ है. अमेरिका क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर ऐसे तत्वों के खिलाफ मुकाबला करता रहेगा.

Advertisement
Advertisement