इराक में इस्लामी स्टेट के आतंकवादियों ने एक अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोली को पकड़ लिया और उसका सिर कलम कर दिया. आतंकियों ने इस खौफनाक मंजर का वीडियो भी पोस्ट कर दिया. आतंकियों ने एक और अमेरिकी पत्रकार को बंधक बना लिया है.
आतंकियों ने कहा कि इराक में अमेरिका की हरकतों का यह फल है. 'अमेरिका के नाम एक संदेश' वीडियो में जेम्स की नृशंस हत्या करते दिखाया गया है. इस वीडियो के जारी होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास विकल्प कम होते जा रहे हैं. अब देखना है कि वह इराक में फिर से अपनी सेना के रोल के बारे में क्या सोचते हैं. अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उन्हें कोई बड़ा कदम उठाना पड़ सकता है लेकिन यह जनता की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा. हालांकि इस वीडियो की सत्यता का पता लगाना अभी बाकी है, लेकिन इसके खौफनाक मैसेज से यह पता लग रहा है कि इस्लामी आतंकी किस हद तक जा सकते हैं.
अमेरिकी फौजें पिछले दो हफ्तों से इराक के चुनिंदा इलाकों में बमबारी कर रही हैं. लेकिन यह काफी कम है. हालांकि इसके बाद इस्लामी आतंकियों की बढ़त रुक गई है.
40 वर्षीय फोली का 20 नवंबर, 2012 को उत्तरी सीरिया में अपहरण कर लिया गया था. वह बोस्टन स्थित एक न्यूज वेबसाइट के लिए काम करता था. वह खाड़ी देशों में पांच सालों तक रहा था. वीडियो में जिस दूसरे पत्रकार को दिखाया गया है, वह स्टीवन सोटलॉफ है जो जुलाई, 2013 में सीरिया से गायब हो गया था. वह टाइम पत्रिका के अलावा अन्य संगठनों के लिए काम करता था.
वीडियो में एक आतंकी बेहतरीन अंग्रेजी में अमेरिका के खिलाफ भाषण देते हुए दिखाया गया है. उसके हाथ में छुरा है और बाद में वह निहत्थे और हाथ बंधे जेम्स का सिर कलम करता है.
अब देखना है कि अमेरिका क्या कदम उठाता है. हालांकि वहां फिर फौज भेजे जाने की संभावना काफी कम है.