scorecardresearch
 

Amazon पर ऑनलाइन बिकी ISIS की मैगजीन 'दबिक'

ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.com आतंकी संगठन ISIS की वैचारिक मैगजीन 'दबिक' की कुछ देशों में धड़ल्ले से बिक्री कर रही है. ये मैगजीन यूके, यूएस, फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्‍पेन में बेची जा रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.com आतंकी संगठन ISIS की वैचारिक मैगजीन 'दबिक' की कुछ देशों में धड़ल्ले से बिक्री कर रही है. ये मैगजीन यूके, यूएस, फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्‍पेन में बेची जा रही है.

Advertisement

खबरों की मानें, तो 'दबिक' मैगजीन की पेपरबैक फॉर्म में चार अलग-अलग कॉपी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. वेबसाइट पर इस मैगजीन के लेखक की जगह पर 'अल-हयात मीडिया सेंटर' के नाम का जिक्र किया गया है. याद रहे कि अल-हयात आंतकी संगठन आईएसआईएस का ही एक मीडिया आर्म है, जो इसके प्रचार के लिए वीडियो और न्‍यूजलेटर बनाता है.

आतंकी संगठन आईएसआईएस दुनिया के कई देशों में प्रतिबंधित है. 'दबिक' मैगजीन की कीमत वेबसाइट में 27 पाउंड रखी गई है. हालांकि अब मैगजीन को अमेजॉन ने साइट से हटा दिया है.

अमेजॉन ने बयान जारी कर कहा, 'मैगजीन अब बिक्री के‍ लिए वेबसाइट पर अब उपलब्‍ध नहीं है'. बता दें कि 'दबिक' मैगजीन में जेहाद, फोटो रिपोर्ट, करेंट इवेंट और आईएसआईएस से जुड़ी खबरें प्रकाशित की जाती हैं.

Advertisement
Advertisement