scorecardresearch
 

ISIS ने जारी की अमेरिकी सैनिकों की 'हिट लिस्ट'

इस्लामिक स्टेट ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका एक भेदिया है और उसने भविष्य में 'खुफिया जानकारी' साझा करने की धमकी दी है, जिससे ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों की पहचान हो सकती है.

Advertisement
X
हिट लिस्ट को ट्विटर के जरिये प्रमोट कर रहा आईएसआईएस
हिट लिस्ट को ट्विटर के जरिये प्रमोट कर रहा आईएसआईएस

Advertisement

इस्लामिक स्टेट (ISIS) के हैकरों ने अमेरिका के 70 से ज्यादा सैन्यकर्मियों की एक 'हिट लिस्ट' जारी की है. ये अमेरिकी सैनिक सीरिया में अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में शामिल हैं. आईएसआईएस के हैकरों ने कहा है कि 'ये लोग जहां हैं उनको वहीं मार दिया जाए.

ब्रिटेन से हैं हैकरों के रिश्ते
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, हैकरों के ब्रिटेन से रिश्ते हैं और वे खुद को 'इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिविजन ' बताते हैं. इन्होंने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों के नाम, पता और तस्वीरें छापी हैं.

रक्षा मंत्रालय को बताया भेदिया
इस्लामिक स्टेट ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका एक भेदिया है और उसने भविष्य में 'खुफिया जानकारी' साझा करने की धमकी दी है, जिससे ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों की पहचान हो सकती है.

Advertisement

ट्विटर के जरिये लिस्ट को कर रहे प्रमोट
आईएसआईएस की नयी हिट लिस्ट का टाइटल ‘टारगेट-यूनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री’ है. ट्विटर के जरिये इसे प्रमोट किया जा रहा है. हैकरों ने कहा, 'तुम्हारी सेना में कोई दम नहीं है, न ही तुम्हारे में कोई दम है, जो सैनिकों को भेजने से इंकार कर रहे हैं. इसकी बजाय हजारों मील दूर बैठकर तुम लोग सिर्फ बटन दबाते हो.'

Advertisement
Advertisement