पेरिस में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पड़ोसी मुल्क बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में कई जगह छापेमारी की गई. वहां के न्याय मंत्री ने बताया कि बेल्जियम पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी टीवी आरटीबीएफ ने यह जानकारी दी है.
टीवी ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि शहर में मुख्यतः तीन छापे मारे गए. पेरिस में शुक्रवार रात हुए सात सिलसिलेवार धमाकों में 150 लोग मारे गए. 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें से 80 की हालत गंभीर है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है.
फ्रांस के विमान में बम की धमकी
पेरिस में हुए आतंकी हमले के एयर फ्रांस के विमान में बम की धमकी दी गई है. धमकी के बाद विमान को हाथोंहाथ खाली करा लिया गया. घटना नीदरलैंड के सिफोन एयरपोर्ट की है. विमान में तलाशी अभियान जारी है. बम की धमकी @jihadijohn8 ट्विटर हैंडल से दी गई.
ट्विटर पर दी गई यह धमकी
ट्वीट में लिखा है कि रूस को भूल जाओ और उसके लिए इंतजार करो जो एयर फ्रांस की फ्लाइट में होने वाला है. विमान नीदरलैंड के एम्सटर्डम से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाला था.
IS ने जारी किया धमकी भरा वीडियो
आतंकी संगठन ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी ली है. इसके बाद आईएस ने धमकी भरा एक वीडियो भी जारी किया. हालांकि वीडियो की कोई तारीख नहीं है. वीडियो आईएस की मीडिया विंग अल हयात मीडिया सेंटर से बना है. इससे पहले अगस्त में ब्रसेल्स से पेरिस जा रही ट्रेन में हमला हुआ था. इसकी जिम्मेदारी भी आईएस ने ली थी.
क्या है वीडियो में
वीडियो में अरबी बोलने वाला एक आतंकी धमकी दे रहा है कि 'यदि सीरिया में फ्रांस ने बमबारी जारी रखी तो हमला झेलना पड़ेगा . जब तक तुम बमबारी करते रहोगे शांति से नहीं रह पाओगे. तुम लोग बाजार के लिए निकलने में भी खौफ खाओगे.' वीडियो में इस आतंकी के आसपास दूसरे लड़ाके खड़े दिख रहे हैं. इसमें सीरिया में जारी लड़ाई को 'हॉली वार' यानी पाक युद्ध करार दिया गया है.
बताई अपनी ताकत
आईएस ने वीडियो में अपनी ताकत बताने का प्रयास भी किया है. कहा है कि तुम लोग किसका इंतजार कर रहे हो. हमारे पास हथियार हैं. कार हैं, जो किसी भी वक्त हमला करने के लिए तैयार हैं. यहां तक कि जहर भी तैयार रखा है. वो जहर पानी और खाने में भी मिलाया जा सकता है. आईएस अब तक 11 देशों में हमले कर चुका है.
असद भी बोले- ये फ्रेंच नीति का नतीजा
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने भी पेरिस में हुए हमले के लिए फ्रांस की नीति को ही जिम्मेदार ठहराया है. असद ने कहा है कि पेरिस में जो कुछ हुआ वह फ्रांस की नीति का नतीजा है. फ्रांस ने आईएस के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रपति असद का साथ दिया था और पिछले कुछ महीनों से आईएस के ठिकानों पर बमबारी कर रहा था.
आतंकी के शव से मिला सीरियाई पासपोर्ट
हमले में आठ आतंकी मारे गए. इनमें से एक आतंकी के शव से सीरियाई पासपोर्ट मिला है. इस आतंकी का शव पेरिस स्टेडियम से बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही थी कि आत्मघाती हमलावर सीरिया के ही थे. हमलावरों में एक महिला भी शामिल थी.
मोदी बोले- यह मानवता पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पेरिस में कल जो हुआ, वह मानवता पर हमला है. दुनिया को यह स्वीकार करना चाहिए कि यह केवल पेरिस पर और फ्रांस के नागरिकों पर हमला नहीं है, बल्कि मानवता पर हमला है.
पेरिस में सभी भारतीय सुरक्षित
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि पेरिस में सभी भारतीय सुरक्षित हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारतीय राजदूत से बात हो गई है. पेरिस में लोगों को घरों से निकलने को कहा है.
इस बीच, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से फोन पर बात भी की.
I have spoken to Indian Ambassador in France. He has informed me that all Indians are safe. France has advised citizens to stay indoors.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 14, 2015
पेरिस में भारतीय दूतावास के नंबरपेरिस में यह स्थिति
पेरिस में पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जुटने पर गुरुवार तक के लिए रोक लगा दी गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आपातकाल की घोषणा की है. हमलों के बाद फ्रांस में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. पोप फ्रांसिस ने कहा कि इस अमानवीय हमले ने भीतर तक हिलाकर रख दिया है.
सात सिलसिलेवार धमाकों से दहल उठा पेरिस
पेरिस में छह जगहों पर आतंकी हमले हुए थे. सबसे घातक हमला बैटाकलां आर्ट्स सेंटर के पास हुआ. दूसरा हमला बैटाकलां सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक रेस्त्रां पेटाइट कंबोज के पास हुआ. फ्रेंच टीवी के अनुसार कम से कम एक बंदूकधारी ने ऑटोमेटिक राइफल से पेटाइट कंबोज रेस्त्रां में फायरिंग की. तीसरा हमला पेरिस के नेशनल स्टेडियम से सटे एक बार के पास हुआ. वहां कम से कम तीन धमाके की भी खबर है.