scorecardresearch
 

मलेशिया पुलिस की खुफिया रिपोर्ट लीक, ISIS की साजिश का पर्दाफाश

मलेशिया पुलिस की लीक हुई एक रिपोर्ट से काफी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुआलालंपुर में होने वाले 18 दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन (ASEAN) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपने 10 आत्मघाती हमलावर भेजने की साजिश रची है.

Advertisement
X
पुलिस रिपोर्ट से  खुलासा
पुलिस रिपोर्ट से खुलासा

मलेशिया पुलिस की लीक हुई एक रिपोर्ट से काफी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुआलालंपुर में होने वाले 18 दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन (ASEAN) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपने 10 आत्मघाती हमलावर भेजने की साजिश रची है.

Advertisement

मलेशिया पुलिस के प्रमुख खालिद अबू बकर ने पुलिस की आतंरिक रिपोर्ट के बारे में बताते हुए कहा कि खुफिया सूचना के मुकाबिक ISIS ने कुआलालंपुर और बोर्नियो में आत्मघाती हमलावर भेजने का प्लान बनाया है.

एक मलेशियाई न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, खालिद ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस की गुप्त रिपोर्ट में आईएसआईएस और फिलीपींस में मौजूद एक आतंकी संगठन की मीटिंग का जिक्र था, जिसमें हमले की योजना बनाई गई थी. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आईएसआईएस ने आत्मघाती हमलावरों को रवाना कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि मलेशिया में आतंकी हमले की साजिश के इनपुट पहले भी मिले हैं. पुलिस ने यह खुफिया रिपोर्ट 16 नवंबर को तैयार की थी. ASEAN में सुरक्षा को देखते हुए 2000 सेना के जवान तैनात किए गए थे जबकि 2500 अन्य जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्टैंडबाई रहेंगे.

Advertisement
Advertisement