मलेशिया पुलिस की लीक हुई एक रिपोर्ट से काफी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुआलालंपुर में होने वाले 18 दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन (ASEAN) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपने 10 आत्मघाती हमलावर भेजने की साजिश रची है.
मलेशिया पुलिस के प्रमुख खालिद अबू बकर ने पुलिस की आतंरिक रिपोर्ट के बारे में बताते हुए कहा कि खुफिया सूचना के मुकाबिक ISIS ने कुआलालंपुर और बोर्नियो में आत्मघाती हमलावर भेजने का प्लान बनाया है.
एक मलेशियाई न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, खालिद ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस की गुप्त रिपोर्ट में आईएसआईएस और फिलीपींस में मौजूद एक आतंकी संगठन की मीटिंग का जिक्र था, जिसमें हमले की योजना बनाई गई थी. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आईएसआईएस ने आत्मघाती हमलावरों को रवाना कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि मलेशिया में आतंकी हमले की साजिश के इनपुट पहले भी मिले हैं. पुलिस ने यह खुफिया रिपोर्ट 16 नवंबर को तैयार की थी. ASEAN में सुरक्षा को देखते हुए 2000 सेना के जवान तैनात किए गए थे जबकि 2500 अन्य जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्टैंडबाई रहेंगे.