scorecardresearch
 

ISIS सेक्स स्लेव का दावा, नया जिहादी जॉन सिद्धार्थ धर संगठन का वरिष्ठ कमांडर

नया जिहादी जॉन बताए जा रहे ब्रिटेन से भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी सिद्धार्थ धर इस आतंकी संगठन का एक वरिष्ठ कमांडर है. मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है.

Advertisement
X
नया जिहादी जॉन
नया जिहादी जॉन

Advertisement

नया जिहादी जॉन बताए जा रहे ब्रिटेन से भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी सिद्धार्थ धर इस आतंकी संगठन का एक वरिष्ठ कमांडर है. मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है.

सिद्धार्थ ने की थी किशोरी की तस्करी
संगठन द्वारा गुलाम बनाई गई यजीदी किशोरी निहद बरकत के हवाले से एक अखबार ने बताया है कि उसे सिद्धार्थ ने अगवा कर उसकी तस्करी की थी, जो अब मोसुल में है. यह जगह संगठन का इराकी गढ़ है.

2014 में सीरिया चला गया था
इस्लाम धर्म अपनाने वाले ब्रिटिश हिंदू और अबू रूमायसा के नाम से पहचाना जाने वाला सिद्धार्थ ब्रिटेन में पुलिस जमानत को धता बताते हुए अपनी पत्नी और छोटे बच्चों के साथ 2014 में सीरिया चला गया था.

किशोरी को बनाया सेक्स स्लेव
ब्रिटिश मुस्लिम टीवी को एक नए डॉक्यूमेंट्री के लिए दिए एक साक्षात्कार में बरकत ने बताया कि सिद्धार्थ उन विदेशी लड़ाकों में शामिल था, जिन्होंने उसे सेक्स स्लेव बनाया था.

Advertisement

अबू धर को संदिग्ध आतंकी साबित करना कठिन
बरकत ने कहा, ‘जब मुझे किरकुक के पास पकड़ा गया, तब वे मुझे मोसुल से दूसरे नेता के पास ले गए. उसका नाम अबू धर था. हर दिन वह मुझे कहता था कि मुझे दूसरे व्यक्ति से शादी करनी है.’ अखबार के मुताबिक यह साबित करना मुश्किल है कि अबू धर ही ब्रिटेन का सर्वाधिक वांछित संदिग्ध आतंकी है.

डॉक्यूमेंट्री के प्रस्तुतकर्ता ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हैं कि बरकत ने सिद्धार्थ का ही जिक्र किया है.

Advertisement
Advertisement