पहले ऐसी खबरें मिल रही थीं कि आतंकी संगठन ISIS ठोस सोने-चांदी के सिक्के जारी करने वाला है. अब कुछ सिक्कों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये ISIS ने जारी किए हैं.
सोने-चांदी के सिक्के IS के कब्जे वाले कुछ इलाकों में चलन में भी आ गए हैं. जर्नलिस्ट जैद बेंजामिन के ट्विटर हैंडल @zaidbenjamin से इन सिक्कों की 4 तस्वीरें शेयर की गई हैं.
ठोस सोने के सिक्कों पर गेहूं की बालियां बनी हुई हैं. इन पर अरबी भाषा में 'इस्लामिक स्टेट- पैगंबर की शिक्षा पर आधारित खिलाफत' भी लिखा हुआ है.
बहरहाल, अमेरिका भी यह मान चुका है कि ISIS बहुत तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है और खौफनाक वारदातों को अंजाम देने में वह अलकायदा से आगे निकल चुका है. अब सिक्के जारी करके ISIS ने एक बड़ा दांव चल दिया है.