scorecardresearch
 

कबाब खाने के चक्कर में पकड़ा गया ISIS आतंकी! सीरिया से पहुंचा था स्पेन

अब्दुल बारी (Abdel-Majed Abdel Bary) ISIS की तरफ से सीरिया में लड़ाई करने गया था. वहां से वह स्पेन पहुंच गया, लेकिन इस बीच वो कबाब ऑर्डर करने के चक्कर में पकड़ा गया.

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पेन पुलिस ने ISIS आतंकी को पकड़ा
  • बार-बार कबाब ऑर्डर कर रहा था आतंकी
  • ऑनलाइन ऑर्डर के चक्कर में हुआ गिरफ्तार

इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का एक आतंकवादी (Terrorist) कबाब (Kebab) खाने की लत की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 31 वर्षीय पूर्व रैपर अब्दुल-माजिद अब्दुल बारी (Abdel-Majed Abdel Bary) ISIS की तरफ से सीरिया में लड़ाई करने गया था. वहां से वह स्पेन पहुंच गया, लेकिन इस बीच वो कबाब ऑर्डर करने के चक्कर में पकड़ा गया. आइए जानते हैं पूरा किस्सा... 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन का रहने वाला अब्दुल बारी 2013 के करीब पहले सीरिया पहुंचा था. उसका वजन सामान्य से कहीं अधिक (करीब 130 किलो) था. लेकिन कुछ साल बाद वो वहां से निकलकर अल्जीरिया पहुंचा और फिर स्पेन में रहने लगा. इस बीच स्पेनिश पुलिस के गुप्तचरों को खबर लग गई. लेकिन उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं था, कि वो कहां रह रहा है. 

एक दिन सोशल मीडिया पोस्ट की बदौलत स्पेनिश पुलिस को दो संदिग्ध लोगों द्वारा बार-बार ऑनलाइन कबाब ऑर्डर करने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने कमरे की रेकी करनी शुरू की. स्पैनिश पेपर एल पैस के अनुसार, बारी ने गिरफ्तारी से पांच दिन पहले, 15 अप्रैल 2020 को स्थानीय समयानुसार रात 10.46 बजे कबाब ऑर्डर किया था. अगली रात 10 बजे कबाब ऑर्डर किया. फिर तीसरी बार 18 अप्रैल को ऑर्डर किया. 

Advertisement

इसी दौरान गुप्तचरों के जरिए पुलिस ने अब्दुल बारी को कान से पहचान लिया. क्योंकि उसका वजन बहुत बढ़ चुका था और उसकी कोई नई तस्वीर नहीं थी. पुलिस टीम ने छापा मारकर बारी को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 43,000 डॉलर मूल्य के बिटकॉइन और अन्य सबूत भी जब्त किए गए. दावा किया गया कि वो हमले की फिराक में था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार सीरिया में उसे इराक की फौज ने पकड़ लिया था. लेकिन उसका वजन इतना ज्यादा था कि वह पुलिस की कार में फिट नहीं आ रहा था, इसलिए टीम को उसे ट्रक में डालकर जेल ले जाना पड़ा. फिलहाल अब्दुल बारी मैड्रिड के पास सोटो डेल रियल जेल में बंद है. 

Advertisement
Advertisement