scorecardresearch
 

सामने आया 'जिहादी जॉन' का वीडियो, कहा- 'जल्द लौटूंगा ब्रिटेन...काटता रहूंगा सिर'

लोगों के सिर काटने वाला ISIS आतंकी 'जिहादी जॉन' का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पहली बार उसका चेहरा नजर आ रहा है. एक मिनट 17 सेकेंड लंबे इस वीडियो में खुद दावा कर रहा है कि वो जल्द ब्रिटेन लौटेगा और लोगों के सिर काटने का अपना धंधा जारी रखेगा.

Advertisement
X
वीडियो क्लिप से ली गई 'जिहादी जॉन' की तस्वीर
वीडियो क्लिप से ली गई 'जिहादी जॉन' की तस्वीर

लोगों के सिर काटने वाला ISIS आतंकी 'जिहादी जॉन' का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पहली बार उसका चेहरा नजर आ रहा है. एक मिनट 17 सेकेंड लंबे इस वीडियो में खुद दावा कर रहा है कि वो जल्द ब्रिटेन लौटेगा और लोगों के सिर काटने का अपना धंधा जारी रखेगा.

Advertisement

ब्रिटिश मीडिया ने वीडियो का सात सेकेंड का हिस्सा रिलीज किया है. लेकिन अंग्रेजी अखबार 'डेली मेल' ने दावा किया है कि उसने 'फ्री सीरियन आर्मी' के उन लोगों से बात की है जिन्होंने पूरा वीडियो देखा है. अखबार ने उन लोगों के हवाले से वीडियो में कहे जिहादी जॉन के अलफाज छापे हैं. आतंकी ने ना सिर्फ अपना असली नाम अपने मुंह से बोला है बल्कि अपने इरादे भी जाहिर किए हैं. उसने कहा, 'मैं मोहम्मद एमवाजी हूं, जल्द ब्रिटेन लौटूंगा...और लोगों के सिर काटूंगा'

गौरतलब है कि पिछले दिनों खबर आई थी कि जिहादी जॉन जान के खतरे के कारण फरार हो गया है. आखिरी बार वो जनवरी में रिलीज एक वीडियो में देखा गया था जिसमें उसने जापानी बंदी केंजी गोटो की हत्या की थी. इसके बाद फरवरी में उसकी पहचान का खुलासा हुआ. यह बात सामने आई कि जिहादी जॉन का असली नाम मोहम्मद एमवाजी है और वो मूल रूप से लंदन का रहने वाला था.

Advertisement
Advertisement