आतंकवादी संगठन ISIS ने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स को सिर कलम करने की धमकी दी है. अपने ताजा वीडियो में आतंकी संगठन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को व्हाइट हाउस में घुसकर हमला करने की धमकी दी है. साथ ही कहा है कि वह ओबामा का सिर कलम कर देंगे और अमेरिका को मुस्लिम राष्ट्र बना देंगे.
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आतंकियों ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका को भी इस्लामिक स्टेट बना देंगे. ताजा वीडियो में तीन नकाबपोश आतंकी घुटने के बल बैठे एक कुर्दिश लड़ाके के साथ दिख रहे हैं. वीडियो में आतंकियों ने कहा है कि हम अमेरिका आ रहे हैं. व्हाइट हाउस में घुसकर ओबामा का सिर कलम कर देंगे. हम पूरे अमेरिका को इस्लामिक स्टेट बना देंगे.
वीडियो में आतंकियों ने अमेरिका के साथ ही फ्रांस और बेल्जियम को भी हमले की धमकी दी है. वह कहते हैं, 'हम तुम्हें बता रहे हैं कि हम कार बम के साथ आएंगे और तुम्हें तबाह कर देंगे. तुम्हारा सिर कलम कर देंगे.' कुर्दिश लड़ाके को लेकर आतंकी कहते हैं कि यही तुम्हारे सैनिकों को भाग्य है. जितनी बार तुम हम पर मिसाइल दागोगे, हम तुम्हारे लड़ाकों का सिर कलम करेंगे. आतंकी कहते हैं, 'तुम बच्चों की हत्या कर रहे हो और नागरिकों पर बमबारी करते हो. तुम अपने संविधान का हवाला देते हो कि यह सही है.' वीडियो के अंत में आतंकी लड़ाके का सिर कलम कर देते हैं.