आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि उसके यहां होने वाला आतंकी हमला पेरिस से ज्यादा भयानक होगा. समूह ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने को लेकर देश को नरसंहार झेलना पड़ेगा.
इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन को कुरान की आयतों का हवाला देते हुए कहा, 'ब्रिटेन पर इतना भयानक हमला होगा कि उसके बच्चों तक के बाल सफेद हो जाएंगे.'
अरबी भाषा में निकलने वाले अपने अखबार ‘अल-नाबा’ (समाचार) के ताजा अंक में आईएसआईएस ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन को पेरिस से भी भयानक हमले के लिए तैयार रहना चाहिए. पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए हमले में 130 लोग मारे गए थे.
जिहादी जॉन की तारीफ
‘द संडे टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, अखबार के लेख में ब्रिटिश हत्यारे, जिसे जिहादी जॉन कहा जा रहा था, मोहम्मद एमवाजी की तारीफ की गई है. यह आतंकवादी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था. उसमें कहा गया है, 'उसके शब्द कभी नहीं मरेंगे.'