scorecardresearch
 

आईएस ने भावी लड़ाकों के लिए जारी किए दिशानिर्देश, ईसाई दिखने को कहा

आईएस ने अपने भावी लड़ाकों और अकेले लड़ने वाले लड़ाकों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. लड़ाकों को कहा गया है कि ईसाई दिखने के लिए दाढ़ी ट्रिम रखें, आफ्टरशेव लगाएं और वेस्टर्न कपड़े पहनें.

Advertisement
X

Advertisement

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने लड़ाकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. इसमें कहा गया है कि पश्चिमी देशों में हमला करने से पहले आईएस आतंकी खुद को ईसाई की तरह पेश करें.

अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक आईएस ने ये दिशानिर्देश खासतौर पर अपने भावी लड़ाकों और अकेले लड़ने वाले लड़ाकों के लिए जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि उसके लड़ाके ईसाई दिखने के लिए दाढ़ी ट्रिम रखें, आफ्टरशेव लगाएं और वेस्टर्न कपड़े पहनें. ताकि हमलों से पहले उनपर शक न किया जाए.

नए लड़ाकों को ध्यान में रख दिए निर्देश

आईएस के 58 पन्नों के इस मैनुअल का नाम सेफ्टी एंड सिक्योरिटी गाइडलाइंस फॉर लोन वॉल्फ मुजाहिद्दीन है. इसमें पश्चिमी देशों के उन लोगों को ध्यान में रखा गया है जो आतंकी बनने की सोच रहे हैं. यह मैनुअल अंग्रेजी में लिखा गया है. इसमें लिखा गया है कि जो साथी पश्चिमी देशों में अकेले मोर्चा संभाल रहे हैं उनके लिए कुछ सुरक्षा से जुड़ी बातों का जानना जरूरी है ताकि वे अपने मकसद को पूरा कर सकें.

Advertisement

क्रॉस साइन वाला लॉकेट पहनें
आईएस ने अपने इस मैनुअल मे यह भी कहा है कि ईसाई दिखने के लिए क्रॉस साइन वाला लॉकेट पहनना चाहिए. इतना ही नहीं अगर हमलों की साजिश रचनी है तो उसके लिए नाइट क्लब जाएं क्योंकि वहां शोर होता है. इससे कोई आपकी आवाज नहीं सुन सकेगा. साथ ही कुर्ता पहनने से बचें और एल्कोहोलिक परफ्यूम का इस्तेमाल करें, जो मुस्लिम नहीं करते हैं.

Advertisement
Advertisement