इस्लामी स्टेट के आंतकवादियों ने शनिवार को वीडियो जारी कर एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने का दावा किया है. आतंकियों की ओर से किया गया यह इस तरह का तीसरा दावा है. इससे पहले ISIS आतंकी दो अमेरिकी पत्रकारों के बारे में भी ऐसा ही वीडियो जारी कर यह दावा कर चुके हैं.
ब्रिटिश नागरिक का नाम डेविड हेन्स है. यह वीडियो एक आतंकी संगठनों की हरकतों पर नजर रखने वाले निजी संगठन एसआईटीई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. पिछले दोनों वीडियो की तरह इसमें भी आतंकी ने नकाब ओढ़ रखा है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इन हत्यारों को ठिकाने लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात कही है.
The murder of
David Haines is an act of pure evil. My heart goes out to his
family who have shown extraordinary courage and
fortitude.
— David Cameron (@David_Cameron) September 13, 2014
We will do
everything in our power to hunt down these murderers and ensure
they face justice, however long it takes.
— David
Cameron (@David_Cameron) September 13, 2014
2 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो का टाइटल है, 'अमेरिका के सहयोगियों के नाम एक संदेश.' वीडियो में आरोप लगाया गया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन उस अमेरिका से मिल गए हैं. गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ISIS आतंकियों के खिलाफ 'युद्ध' लड़ेगा और इराक में उनके खिलाफ बमबारी करेगा.
आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए निंदा के स्वर भारत से भी उठे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि धार्मिक कट्टरवाद एक अभिशाप है और इससे लड़ना जरूरी है.
Condemn what ISIS
is doing and congratulate all Indian Muslim who are condemning
it.Religious Fundamentalism is a curse we all have to
fight
— digvijaya singh (@digvijaya_28) S
eptember 14, 2014
वीडियो में आतंकवादी कहता हुआ नजर आ रहा है, 'तुम जान-बूझकर अमेरिका के साथ और इस्लामी स्टेट के खिलाफ आ गए हो. जैसा पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर ने किया था. सारे ब्रिटिश प्रधानमंत्री अमेरिका के पिछलग्गू रहे हैं और उनके पास अमेरिका को 'न' कहने का साहस नहीं है.'
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा आतंकी वही हो सकता है जो पिछले वीडियो में दिखा था. उसने धमकी देते हुए कहा है कि इससे 'तुम्हारी तबाही की गति' तेज होगी और अब ब्रिटिश लोग 'एक और खूनी और न जीते जा सकने वाले युद्ध' में घसीट लिए जाएंगे. वीडियो में आतंकी ने एक और ब्रिटिश बंधन को मार डालने की धमकी दी है.