scorecardresearch
 

ISIS ने वीडियो जारी कर किया ब्रिटिश नागरिक डेविड हेंस का सिर कलम करने का दावा

इस्लामी स्टेट के आंतकवादियों ने शनिवार को वीडियो जारी कर एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने का दावा किया है. आतंकियों की ओर से किया गया यह अपनी तरह का तीसरा दावा है. इससे पहले आतंकी दो अमेरिकी पत्रकारों के बारे में भी ठीक ऐसा ही वीडियो जारी कर यह दावा कर चुके हैं.

Advertisement
X
david haines
david haines

इस्लामी स्टेट के आंतकवादियों ने शनिवार को वीडियो जारी कर एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने का दावा किया है. आतंकियों की ओर से किया गया यह इस तरह का तीसरा दावा है. इससे पहले ISIS आतंकी दो अमेरिकी पत्रकारों के बारे में भी ऐसा ही वीडियो जारी कर यह दावा कर चुके हैं.

Advertisement

ब्रिटिश नागरिक का नाम डेविड हेन्स है. यह वीडियो एक आतंकी संगठनों की हरकतों पर नजर रखने वाले निजी संगठन एसआईटीई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. पिछले दोनों वीडियो की तरह इसमें भी आतंकी ने नकाब ओढ़ रखा है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इन हत्यारों को ठिकाने लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात कही है.

 

 

2 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो का टाइटल है, 'अमेरिका के सहयोगियों के नाम एक संदेश.' वीडियो में आरोप लगाया गया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन उस अमेरिका से मिल गए हैं. गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ISIS आतंकियों के खिलाफ 'युद्ध' लड़ेगा और इराक में उनके खिलाफ बमबारी करेगा.

Advertisement

आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए निंदा के स्वर भारत से भी उठे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि धार्मिक कट्टरवाद एक अभिशाप है और इससे लड़ना जरूरी है.

वीडियो में आतंकवादी कहता हुआ नजर आ रहा है, 'तुम जान-बूझकर अमेरिका के साथ और इस्लामी स्टेट के खिलाफ आ गए हो. जैसा पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर ने किया था. सारे ब्रिटिश प्रधानमंत्री अमेरिका के पिछलग्गू रहे हैं और उनके पास अमेरिका को 'न' कहने का साहस नहीं है.'

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा आतंकी वही हो सकता है जो पिछले वीडियो में दिखा था. उसने धमकी देते हुए कहा है कि इससे 'तुम्हारी तबाही की गति' तेज होगी और अब ब्रिटिश लोग 'एक और खूनी और न जीते जा सकने वाले युद्ध' में घसीट लिए जाएंगे. वीडियो में आतंकी ने एक और ब्रिटिश बंधन को मार डालने की धमकी दी है.

Advertisement
Advertisement