बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की चेतावनी के बाद भी मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बांग्लादेश के नोआखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ भी मारपीट की गई.
इस्कॉन की ओर से ट्वीट कर हमले की जानकारी दी गई. इस्कॉन ने हमले की तस्वीरें भी जारी की हैं. इस्कॉन ने ट्वीट कर कहा, ''बांग्लादेश के नोआखाली में आज इस्कॉन मंदिर और श्रद्धालुओं पर भीड़ ने हिंसक हमला किया. मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है और कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है. हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की मांग करते हैं.
ISKCON temple & devotees were violently attacked today by a mob in Noakhali, Bangladesh. Temple suffered significant damage & the condition of a devotee remains critical.
— ISKCON (@iskcon) October 15, 2021
We call on the Govt of Bangladesh to ensure the safety of all Hindus & bring the perpetrators to justice. pic.twitter.com/ZpHtB48lZi
दुर्गा पंडालों और मंदिरों पर हो रहे हमले
बांग्लादेश के चटगांव मंडल के कोमिला क्षेत्र में कुरान के अपमान की बात फैलाकर हमलावरों ने कई जगहों पर दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला किया. इतना ही नहीं मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई. इस दौरान हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया. इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 500 से ज्यादा हिंदू घायल हुए हैं.
शेख हसीना की चेतावनी के बाद भी हमले जारी
चौंकाने वाली बात ये है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पीएम शेख हसीना की चेतावनी के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शेख हसीना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि जो कोई भी इस हमले में शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. शेख हसीना ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस धर्म के लोग थे.