scorecardresearch
 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जोरदार धमाका, पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत

पाकिस्तान के लूचिस्तान इलाके में शुक्रवार की सुबह एक बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. ये धमाका मस्तुंग जिले के एक स्कूल के नजदीक हुआ, जिसे रिमोट से अंजाम दिया गया था. घटना के बाद पूरे इलाके में इमरजेंसी घोषित की गई है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ब्लास्ट
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ब्लास्ट

पाकिस्तान में शुक्रवार की सुबह एक बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें पांच स्कूली बच्चे और एक पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये विस्फोट बलूचिस्तान के इलाके में हुआ, जिसके बाद पूरा इलाका दहल गया और उस क्षेत्र में इमरजेंसी घोषित की गई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से आई खबर के मुताबिक ये धमाका सुबह 8 बज कर 35 मिनट पर मस्तुंग जिले के एक स्कूल के नजदीक सिविल हॉस्पिटल चौक पर हुआ. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) फिट किया गया था, जिसे रिमोट से अंजाम दिया गया. ये बलास्ट सुबह पुलिस मोबाइल वाहन के पास हुआ.

स्कूली बच्चे हुए हैं जख्मी

धमाके में सात लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में ज्यादातर संख्या स्कूली बच्चों की है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पाताल ले जाया गया. साथ ही पाकिस्तान के मस्तुंग जिले के चौक पर हुए इस बम धमाके में एक पुलिस की गाड़ी और कई ऑटो-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

इस विस्फोट के बाद क्वेटा के तमाम हॉस्पिटलों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. घटना के बाद वहां के सभी डॉक्टर, फार्मासिस्ट,स्टॉफ, नर्स और स्वास्थ्य  विभाग के कर्मियों को अस्पाताल में बुला लिया गया है.

Advertisement

कुछ महीने पहले भी ब्लास्ट हुआ था

अभी कुछ महीने पहले भी पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम इलाके एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हो गए थे. उस समय भी बम मोटरसाइकिल में रखा गया था और उसे रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट कराया गया था. ये धमाका पिशिन में पुलिस मुख्यालय के पास किया गया था. इसमें 7 पुलिस वाले भी घायल हो गए थे. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल की जांच करने के लिए तैनात किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement