सोमालिया के इस्लामी संगठन शबाब ने गुरुवार को एक विश्वविद्यालय पर हमला करके कम से कम 70 केन्याई छात्रों की हत्या कर दी. देश के गृह मंत्री ने यह जानकारी दी. वर्ष 1998 में अमेरिकी दूतावास पर हुई बमबारी के बाद यह देश का सबसे ज्यादा घातक हमला है.
गृह मंत्री जोसेफ नकाइसेरी ने कहा, 'हम क्षेत्र से (आतंकवादियों का) सफाया कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि केन्याई सैनिकों ने उग्रवादियों पर हमला करके चार बंदूकधारियों को मार गिराया.
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, हम कई जिंदगियां हार गये, हमें पूरी तरह से पुष्टि नहीं की है, लेकिन मरने वालों में 70 छात्र शामिल हैं और 79 घायल हुए हैं जिनमें नौ गंभीर रूप से घायल हैं.
नकाब पहनकर आए बंदूकधारियों ने गुरुवार को तड़के उत्तर पूर्व में सोमालिया की सीमा पर बसे शहर गैरिसा में विश्वविद्यालय का दरवाजा खोलने के लिए ग्रेनेड से हमला किया. इसके बाद बंदूकधारियों ने सोते छात्रों को निशाना बनाया.
अलकायदा से जुड़े संगठन शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.
- इनपुट IANS