scorecardresearch
 

केन्या में विश्वविद्यालय पर आतंकवादी हमला, 17 मरे

सोमालिया के इस्लामी संगठन शबाब ने गुरुवार को एक विश्वविद्यालय पर हमला करके कम से कम 70 केन्याई छात्रों की हत्या कर दी. देश के गृह मंत्री ने यह जानकारी दी. वर्ष 1998 में अमेरिकी दूतावास पर हुई बमबारी के बाद यह देश का सबसे ज्यादा घातक हमला है.

Advertisement
X
Map
Map

सोमालिया के इस्लामी संगठन शबाब ने गुरुवार को एक विश्वविद्यालय पर हमला करके कम से कम 70 केन्याई छात्रों की हत्या कर दी. देश के गृह मंत्री ने यह जानकारी दी. वर्ष 1998 में अमेरिकी दूतावास पर हुई बमबारी के बाद यह देश का सबसे ज्यादा घातक हमला है.

Advertisement

गृह मंत्री जोसेफ नकाइसेरी ने कहा, 'हम क्षेत्र से (आतंकवादियों का) सफाया कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि केन्याई सैनिकों ने उग्रवादियों पर हमला करके चार बंदूकधारियों को मार गिराया.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, हम कई जिंदगियां हार गये, हमें पूरी तरह से पुष्टि नहीं की है, लेकिन मरने वालों में 70 छात्र शामिल हैं और 79 घायल हुए हैं जिनमें नौ गंभीर रूप से घायल हैं.

नकाब पहनकर आए बंदूकधारियों ने गुरुवार को तड़के उत्तर पूर्व में सोमालिया की सीमा पर बसे शहर गैरिसा में विश्वविद्यालय का दरवाजा खोलने के लिए ग्रेनेड से हमला किया. इसके बाद बंदूकधारियों ने सोते छात्रों को निशाना बनाया.

अलकायदा से जुड़े संगठन शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement