scorecardresearch
 

VIDEO: मोर्सी की विदाई का जश्‍न मना रहे लड़के को फेंक दिया छत से नीचे

मिस्र के दूसरे सबसे बड़े शहर सिकंदरिया में अपदस्‍थ राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मोर्सी के समर्थकों ने एक 19 साल के लड़के को 20 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंक दिया. लड़के का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मोर्सी को राष्‍ट्रपति पद से हटाए जाने का जश्‍न मना रहा था.

Advertisement
X
मिस्र
मिस्र

मिस्र के दूसरे सबसे बड़े शहर सिकंदरिया में अपदस्‍थ राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मोर्सी के समर्थकों ने एक 19 साल के लड़के को 20 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंक दिया. लड़के का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मोर्सी को राष्‍ट्रपति पद से हटाए जाने का जश्‍न मना रहा था.

Advertisement

इस घटना का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. मोर्सी समर्थक लड़के का पीछा कर रहे थे और वह अपने तीन अन्‍य दोस्‍तों के साथ छिपा हुआ था. इसके बाद भीड़ उन पर पत्‍थर फेंकते हुए छत पर चढ़ गई. भीड़ ने उन तीनों की जमकर पिटाई की और उन्‍हें छत से नीचे फेंक दिया. (वीडियो देखने के लिए नीचे जाएं)

इस वारदात में 19 साल के हमादा की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्‍तों को गंभीर चोटें आईं हैं. लड़के के पिता के मुताबिक, 'क्‍या आपको पता है उन्‍होंने जिस लड़के को पीटा और और पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया वह महज 19 साल चार दिन का था. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह इमारत की छत पर खड़े होकर मोर्सी की विदाई का जश्‍न मना रहा था.'

Advertisement

वीडियो में एक शख्‍स के हाथ में अल-कायदा का झंडा दिखाई दे रहा है. यह वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन से शूट कर लिया था.

गौरतलब है कि मिस्र की सेना ने राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी से सत्ता छीन ली है. इसके बाद मोर्सी के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 32 लोग मारे गए और 1,100 से ज्यादा घायल हो गए.

मोर्सी को हटाए जाने की मांग करते हुए व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए बुधवार को सेना ने मोर्सी को बर्खास्त करने का बयान जारी किया जिसके बाद देश भर में अस्थिरता का दौर शुरू हो गया. मोर्सी के इस्लामवादी समर्थकों ने बर्खास्तगी को सैनिक विद्रोह करार देते हुए खारिज कर दिया और मोर्सी की वैधानिकता के लिए संघर्ष की घोषणा की.

Advertisement
Advertisement