इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने इराक के रमादी शहर पर कब्जा कर लिया है. रमादी से इराकी सैनिक हट गए हैं और आईएस ने वहां अपनी जीत का ऐलान किया है.
जाहिर है कि इससे अमेरिका की अगुवाई में चल रहे हवाई हमलों और इराकी ऑपरेशन को बड़ा झटका लगा है. सामरिक रूप से अहम रमादी में कई दिनों से लड़ाई जारी थी.
बताया जाता है कि आतंकियों ने बड़े स्तर पर इराकी सैनिकों और नागरिकों की हत्या कर डाली है. प्रांतीय गवर्नर के एक प्रवक्ता ने शहर की सभी अहम इमारतों पर आईएस का कंट्रोल होने की जानकारी दी है.
वहीं अमेरिका ने रमादी पर आईएस के कंट्रोल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है. उसका कहना है कि इससे आईएस चरमपंथियों को ज्यादा फायदा नहीं होने वाला. इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने शिया मिलिशिया को सुन्नी इलाकों में तैनाती के लिए तैयार रहने को कहा है.
अब डर है कि चरमपंथी रेगिस्तान के उस इलाके पर कब्जा कर सकते हैं जहां 2003 में सद्दाम हुसैन के खिलाफ बड़ी लड़ाई हुई थी.