scorecardresearch
 

ISIS चीफ बगदादी की मौत की खबर, ईरान रेडियो का दावा

आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड द लेवैंट' (ISIS) के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी की मौत की खबर है. 'रेडियो ईरान' की यह दावा किया है.

Advertisement
X
Baghdadi
Baghdadi

आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड द लेवैंट' (ISIS) के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी की मौत की खबर है. 'रेडियो ईरान' ने यह दावा किया है.

Advertisement

अगर यह दावा सही निकला तो दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन को बड़ा झटका लग सकता है. 'ऑल इंडिया रेडियो न्यूज' ने 'रेडियो ईरान' के हवाले से ट्विटर पर यह खबर दी है.

आई थी बुरी तरह घायल होने की खबर
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट 'द गार्जियन' ने बगदादी के पश्चिमी इराक में हवाई हमले में बुरी तरह घायल होने की खबर दी थी . इराक में IS से जुड़े एक सूत्र के हवाले से 'गार्जियन' ने लिखा था कि 8 मार्च को निन्वेह प्रांत के अल-बाज में हुए अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में बगदादी को गंभीर चोटें आई थीं. बताया जा रहा है कि शुरुआत में बगदादी की चोटें जानलेवा लग रही थीं, लेकिन बाद में उसने धीमी गति से रिकवर करना भी शुरू कर दिया था.

बताया जा रहा है कि बगदादी के घायल होने के बाद शीर्ष IS नेताओं को लगा कि बगदादी बच नहीं पाएगा. इसलिए उन्होंने आनन फानन में एक बैठक बुलाई और नए नेता के नाम पर भी विचार भी शुरू कर दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर और दिसंबर में बगदादी के हवाई हमले में घायल होने और मारे जाने की खबरें आई थीं, हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. इराकी अधिकारी हिशम अल-हाशिमी ने गार्डियन को बताया, 'हां, 18 मार्च को अल बाज के नजदीक उम्म अल-रोउस गांव में हुए हमले में बगदादी घायल हो गया था। उस दौरान संगठन के कई अन्य लीडर्स भी उसके साथ थे.'

Advertisement
Advertisement