scorecardresearch
 

एक सेल्फी के चलते तबाह हुआ सीरिया में IS का हेडक्वार्टर

स्मार्टफोन आने से लोगों में सेल्फी का क्रेज बढ़ा है, लेकिन इस दीवानगी के चलते न सिर्फ कइयों ने जान गंवाई है बल्कि जेल भी पहुंचे हैं. हालिया मामले में सेल्फी के शौकीन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक आतंकी का ये क्रेज अमेरिकी सेना के लिए काफी मददगार साबित हुआ है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

स्मार्टफोन आने से लोगों में सेल्फी का क्रेज बढ़ा है, लेकिन इस दीवानगी के चलते न सिर्फ कइयों ने जान गंवाई है बल्कि जेल भी पहुंचे हैं. हालिया मामले में सेल्फी के शौकीन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक आतंकी का ये क्रेज अमेरिकी सेना के लिए काफी मददगार साबित हुआ है. आतंकी की सेल्फी देखकर अमेरिकी फोर्स ने उस जगह की पहचान कर ली और उसे तबाह कर दिया.

Advertisement

अमेरिकी सेना ने सीरिया में स्थित जिस जगह को ध्वस्त किया है उसे इस्लामिक स्टेट के हेडक्वॉर्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था.

सेल्फी के शौकीन एक आतंकी ने IS की धाक जमाने और खौफ बरकरार रखने के उद्देश्य से सोशल नेटवर्किंग साइट पर सेल्फी अपलोड की थी, लेकिन अमेरिकी फोर्स तस्वीर की मदद से उस लोकेशन का पता लगाने में कामयाब रही और 24 घंटे के अंदर उस जगह को नष्ट कर दिया.

सोशल मीडिया टीम ने जुटाई जानकारी
कमांडर हॉक कारलाइल ने बताया, 'फ्लोरिडा में हमारी एक्सपर्ट टीम सोशल मीडिया पर IS के बारे में जानकारी जुटा रही थी. उन्हें एक जगह पर IS आतंकी के मौजूद होने की तस्वीर दिखी, उस जगह की पहचान IS के कमांड और कंट्रोल सेंटर के तौर की गई.'

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के जरिए ही IS ने दुनिया भर में अपने आतंक का खूंखार मंजर दिखाकर लोगों में खौफ बरकरार रखने की कोशिश की. यही नहीं, आतंकी संगठन ने इसके जरिए दुनिया के कई देशों में युवाओं को बहकाया और उन्हें जिदाह के नाम पर आतंकी बना दिया.

Advertisement
Advertisement