scorecardresearch
 

अब रसायनिक हथियारों के लिए भर्तियां कर रहा IS

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने एक बार फिर हमलावरों और टेक्निकल स्टाफ की भर्ती शुरू की है. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप का कहना है कि इस्लामिक स्टेट रसायनिक हथियार बनाने के लिए उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की भर्ती कर रहा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने एक बार फिर हमलावरों और टेक्निकल स्टाफ की भर्ती शुरू की है. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप का कहना है कि इस्लामिक स्टेट रसायनिक हथियार बनाने के लिए उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की भर्ती कर रहा है.

Advertisement

समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, बिशप ने शनिवार को पर्थ में आस्ट्रेलियाई समूह को संबोधित करते हुए IS के बारे में आगाह करते हुए कहा कि यह समूह आज के समय में सबसे गंभीर चुनौती बना हुआ है.

उन्होंने कहा, 'यह आतंकी समूह हिंसा के किसी भी प्रारूप को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं ताकि ये अपनी विक्षिप्त उद्देश्यों को पूरा कर सकें. इसमें रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल भी शामिल है.'

बिशप ने कहा कि IS द्वारा क्लोरीन का इस्तेमाल और टेक्निकल तौर पर प्रशिक्षित पेशेवरों की भर्तियां एक गंभीर खतरा बना हुआ है. बिशप ऑस्ट्रेलियाई समूह की 30वीं सालगिरह के मौके पर संबोधित कर रही थीं. यह समूह कुछ देशों का अनौपचारिक गठबंधन है, जिसका उद्देश्य रसायनिक हथियारों के विकास में इस्तेमाल सामग्री के निर्यात को रोकना है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement