scorecardresearch
 

IS आतंकियों ने प्राचीन शहर नीमरूद को तबाह किया

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने इराक के प्राचीन शहर नीमरूद को तबाह करना शुरू कर दिया है. सरकार ने कहा है कि देश के ऐतिहासिक धरोहर पर जिहादियों ने फिर से हमला किया है. पर्यटन और प्राचीन कालीन वस्तु मंत्रालय ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक आधिकारिक पेज में कहा कि IS ने ऐतिहासिक शहर नीमरूद पर धावा बोल दिया और भारी वाहनों से तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने इराक के प्राचीन शहर नीमरूद को तबाह करना शुरू कर दिया है. सरकार ने कहा है कि देश के ऐतिहासिक धरोहर पर जिहादियों ने फिर से हमला किया है. पर्यटन और प्राचीन कालीन वस्तु मंत्रालय ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक आधिकारिक पेज में कहा कि IS ने ऐतिहासिक शहर नीमरूद पर धावा बोल दिया और भारी वाहनों से तोड़-फोड़ शुरू कर दी.

Advertisement

प्राचीन कालीन वस्तु विभाग के एक अधिकारी ने खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार को दोपहर की नमाज के बाद ये तबाही शुरू हुई और ट्रकों से प्राचीन कलाकृतियों को दूसरी जगहों पर भेजा गया. एक अधिकारी ने कहा, फिलहाल, हम यह नहीं बता सकते कि कितने बड़े स्तर पर तबाही हुई है. असीरियन काल के एक बड़े शहर नीमरूद का विकास ईसा से 13 सदी पहले में हुआ था.

इराक का दूसरा बड़ा शहर और देश में आईएस का सबसे बड़ा ठिकाना मोसुल के 30 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में यह शहर टिगरिस नदी के किनारे स्थित है.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement