आतंकी संगठन IS ने हाल ही में मिस्र के एक कॉप्टिक ईसाई ग्रुप के 21 मेंबर्स के सिर कलम करने का वीडियो जारी किया है.
इस ग्रुप के लोगों को लीबिया के आतंकियों ने बंधक बना कर रखा था. रविवार को देर रात जारी किए गए इस वीडियो में इन बंधक बनाए गए लोगों को एक बीच के किनारे आतंकियों द्वारा ले जाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में बंधकों को नारंगी रंग के कपड़े पहने हुए दिखाया गया है. और कुछ दूर ले जाने पर इन लोगों को घुटने के बल बैठने का आदेश देते हुए दिखाया गया है. एक आतंकी को इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद करने का आदेश भी देते हुए दिखाया गया है.
इसके बाद इन आंतकियों के बीच एक अलग रंग का कपड़े पहने हुए आतंकी नॉर्थ अमेरिकी एक्सेंट में बात करते हुए कह रहा है कि, 'हम अल्लाह की कसम खाते हैं, जिस समुद्र में तुमने शेख ओसामा बिन लादेन का शरीर डाला, उसे हम तुम्हारे खून से भर देंगे. इस संदेश के बाद सभी लोगों के सिर धड़ से अलग कर दिए जाते हैं.'
देखें वीडियो: