scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: ISIS ने ली कंधार मस्जिद हमले की जिम्मेदारी

बीते शुक्रवार को दक्षिणी अफगान शहर कंधार में इमाम बरगाह शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आखिरकार इस्लामिक स्टेट ने ले ली है.

Advertisement
X
ISIS ने ली अफगानिस्तान के कंधार में मस्जिद पर हुए हमले की जिम्मेदारी
ISIS ने ली अफगानिस्तान के कंधार में मस्जिद पर हुए हमले की जिम्मेदारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंधार शहर में मस्जिद पर हुआ था आत्मघाती हमला
  • ISIS के हमले ने ली थी 32 लोगों की जान

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को दक्षिणी अफगान शहर कंधार में इमाम बरगाह शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ले ली है. इस हमले में कुल 32 लोग मारे गए थे और 40 घायल हुए थे. इस ग्रुप की समाचार एजेंसी अमाक द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए एक बयान में ये खुलासा हुआ है. बयान में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के दो लड़ाकों ने मस्जिद के गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी और लगभग 300 नमाजियों की भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया. हमले के जो तस्वीरें सामने आईं उसमें कई लोगों को फर्श पर पड़े हुए देखे जा सकता है.

Advertisement

हफ्ताभर पहले भी हुआ था मस्जिद पर हमला

यह लगातार दूसरा हफ्ता था जब आतंकवादियों ने जुमे की नमाज़ पर बमबारी की और दर्जनों नमाजियों को मार डाला . इससे पहले उत्तरी अफगानिस्तान में 8 अक्टूबर को  एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे. यह धमाका शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किया गया था. ये भी जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ था.  

यहां तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी. एक विस्फोट मस्जिद के मुख्य गेट, दूसरा दक्षिण हिस्से में और तीसरा वहां पर हुआ जहां नमाज से पहले नमाजी हाथ-पैर धोते हैं. विस्फोट के समय मस्जिद लोगों से भरी हुई थी और कम से कम 15 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं. 

बता दें कि शिया समाज को कई बार इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है.  

Advertisement

गौरतलब है कि हमले के बाद मस्जिद के भीतर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हमला कितना भयावह था. बता दें कि तालिबान ने कुछ महीने पहले ही कंधार पर भी अपना कब्जा जमाया है और  इस्लामिक स्टेट का तालिबान का कट्टर दुश्मन माना जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement