मिस्र इस समय गाजा में युद्धविराम और कैदियों की अदला-बदली को लेकर हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. इस सिलसिले में हमास चीफ इस्माइल हानियेह ने हाल ही में मिस्र का दौरा किया था और यहां इजरायल के साथ युद्ध विराम समझौते के लिए बातचीत कर रहे प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. इस बीच गाजा के लिए मानवीय सहायता लगातार मिस्र के एल अरिश हवाई अड्डे पर पहुंच रही है.
यहां से राफा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए गाजा में युद्ध पीड़ितों तक मानवीय मदद पहुंचाई जा रही है. तमाम विदेशी डेलीगेट्स लगातार राफा बॉर्डर का दौरा कर रहे हैं और यहां से गाजा पहुंचायी जा रही मदद के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं. एक दिन पहले ही ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन मिस्र पहुंचे थे और यहां राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी के साथ गाजा में युद्ध सहित और अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी.
Egypt: Amidst the talks between the Hamas and Egyptian leadership, the humanitarian aid for Gaza is continuously arriving at El Arish Airport. Geeta Mohan reports#ElArishInternationalAirport #Egypt #ReporterDiary (@Geeta_Mohan) pic.twitter.com/bHvtNBg7nn
— IndiaToday (@IndiaToday) December 21, 2023
इंडिया टुडे ने भी मिस्र के एल अरिश और राफा बॉर्डर क्रॉसिंग पर ग्राउंड जीरो से हालातों का जायजा लिया. एल अरिश हॉस्पिटल में गाजा युद्ध में घायल लोगों को भर्ती कराया जा रहा है. इनमें से कई की हालत बहुत गंभीर है. चूंकि गाजा में व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं. इसलिए मिस्र ने मानवीय पहल करते हुए घायलों को राफा बॉर्डर के जरिए अपने यहां अल अरिश अस्पताल में आने की सहूलियत दी है.
युद्ध विराम समझौते के लिए इजरायल-हमास के बीच बातचीत जारी
इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम और कैदियों की अदला-बदली को लेकर दूसरे दौर के समझौते पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है. मिस्र की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर जारी है. पिछले महीने के अंत में एक सप्ताह के संघर्ष विराम के दौरान इजरायली जेलों में बंद 240 फिलिस्तीनियों के बदले में हमास ने 80 इजरायली बंधकों को मुक्त किया था. इस बार भी मिस्र, कतर के साथ मिलकर एक सप्ताह के संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता कर रहा है.
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने नागरिकों की वापसी के लिए गाजा में संघर्ष विराम के लिए तैयार होने का संकेत दिया है. हर्जोग ने कहा, 'इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए एक और मानवीय संघर्ष विराम और अतिरिक्त मानवीय सहायता के लिए तैयार है. अब जिम्मेदारी पूरी तरह से (हमास नेता याह्या) सिनवार और हमास नेतृत्व (अन्य नेता) की है'. संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत के लिए हमास नेता इस्माइल हानियेह दो दिन पहले काहिरा पहुंचे थे.